BIHAR ACCIDENT - कई दुकानों को रौंदते हुए खाई में गिरी स्लीपर बस, हादसे में कई यात्री गंभीर रूप से चोटिल

BIHAR ACCIDENT - कई दुकानों को रौंदते हुए खाई में गिरी स्लीप
खाई में गिरी बस- फोटो : अजय शास्त्री

BEGUSARAI - बेगूसराय से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां बेगूसराय के जीरो माइल नंबर 31 के पास धर्म रथ स्लीपर बस ने कई दुकान को रोंदते हुए खाई में गिर गई.। जिसमें बस में सवार कई यात्री गंभीर रूप से चोटिल हो गई। जिन्हें इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

स्थानीय लोगों ने बताया कि बस का ड्राइवर शराब पीकर गाड़ी चला रहा था।  जिस कारण गाड़ी की संतुलन खो बैठा और यह हादसा हो गया।

NIHER

REPORT - AJAY SHASTRI