Bihar Police: एसपी ने थानाध्यक्ष को किया निलंबित, महकमें में हड़कंप, न्यूज4नेशन की खबर का बड़ा असर
Bihar Police:न्यूज4नेशन की खबर का बड़ा असर हुआ है।एक वीडियो वायरल हो रहा है,मंसूरचक थाना प्रभारी हुए सुनाई दे रहे हैं कि गश्ती वाहनों के लिए कोई सरकारी पैसा नहीं आता है, इस मामले में एसपी ने उन्हें निलंबित कर दिया है।

Bihar Police:न्यूज4नेशन की खबर का बड़ा असर हुआ है। पुलिस विभाग के अनुसार मंसूरचक थानाध्यक्ष रोहित कुमार गुप्ता का मंसूरचक थाने में पद का दुरूपयोग करते हुए एक व्यक्ति से अभद्र / अमर्यादित भाषा का प्रयोग करने संबंधित एक वायरल वीडियो प्राप्त हुआ।प्राप्त वायरल वीडियो के संबंध में पुलिस अधीक्षक बेगूसराय के द्वारा गंभीरता से लेते हुए मामले की जाँच अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, तेघड़ा से करायी गयी जिसमें मंसूरचक थानाध्यक्ष पु०अ०नि० रोहित कुमार गुप्ता के द्वारा कही जा रही बात को सही नही पाया गया परन्तु उनके द्वारा प्रथम दृष्टया मामलें में बातचीत के दौरान अभद्र / अमर्यादित भाषा का प्रयोग किए जाने को सही पाये जाने पर उक्त थानाध्यक्ष को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए कार्रवाई की जा रही है।
बता दें बेगूसराय में एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है, जिसमें एक थानेदार खुलेआम रिश्वत लेने की बात कह रहे हैं। इस वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस की ईमानदारी पर सवाल उठ रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह वीडियो मंसूरचक थाना प्रभारी का है।
वायरल वीडियो में, मंसूरचक थाना प्रभारी यह कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि गश्ती वाहनों के लिए कोई सरकारी पैसा नहीं आता है, इसलिए उन्हें बालू और मिट्टी कटवाकर पैसे जुटाने पड़ते हैं। उन्होंने दावा किया कि उन्होंने 6000 रुपये खर्च करके गश्ती वाहन चलवाया और यह पैसा उन्होंने बालू और मिट्टी कटवाकर इकट्ठा किया। वीडियो की पुष्टि न्यूज4नेशन नहीं करता है।
वीडियो में, थानेदार यह भी कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि "थाने का मालिक मैं हूं, ट्रैक्टर को कोई कैसे रोक लेगा? 16, 17, 18, 19, 20, 21, 22, 23... 6 हजार मेरा लगा है। एसपी साहब मुझसे पूछें। अगर वे पूछते हैं कि इतने दिनों से गाड़ी कैसे चल रही है, तो मैं कहूंगा कि भ्रष्टाचार से, मिट्टी कटवाकर। कौन कहता है कि (गाली देते हुए) ट्रैक्टर पकड़ लेगा? अगर कोई स्टाफ पकड़ता है, तो मैं कहता हूं कि 16, 17, 18 से 23 तक मुझसे स्पष्टीकरण मांगा जाएगा कि गाड़ी कैसे चलाई। मैं कहूंगा कि सर, बालू कटवाकर चलाई, मिट्टी कटवाकर चलाई, क्योंकि हमारे यहां तेल नहीं आता। हां, भाई से कहता है कि गाड़ी रोकेगा? थाने का हिसाब मैं पकड़ता हूं। मैं मालिक हूं। मैं (गाली) तो मैं फंसूंगा। तू कौन होता है?"
यह वीडियो मंसूरचक थानाध्यक्ष रोहित कुमार गुप्ता का बताया जा रहा है। हालांकि, हम इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करते हैं।इस बीच, मंसूरचक प्रखंड के मुखियाओं ने एसपी से थानेदार की शिकायत की है। उन्होंने मंसूरचक थानाध्यक्ष रोहित कुमार गुप्ता पर जनप्रतिनिधियों के साथ दुर्व्यवहार का आरोप लगाया है।
रिपोर्ट- अजय शास्त्री