Bihar Politics: तेजस्वी यादव ‘मुंगेरीलाल के हसीन सपने न देखें' , खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता का राजद पर करारा हमला, कहा- जनता लालू जी के शासन काल को नहीं भूली है

Bihar Politics:खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता ने विपक्षी नेताओं पर तीखा हमला बोला है। ...

Surendra Mehta'
तेजस्वी यादव ‘मुंगेरीलाल के हसीन सपने न देखें'- फोटो : Reporter

Bihar Politics:बेगूसराय में बिहार सरकार के खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता ने शनिवार को विपक्षी नेताओं पर तीखा हमला बोला। बेगूसराय में खेलो इंडिया कार्यक्रम को लेकर आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने तेजस्वी यादव को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि, “तेजस्वी यादव मुंगेरीलाल के हसीन सपने देखना छोड़ दें, बिहार में एक बार फिर एनडीए की सरकार बनने जा रही है।”

मंत्री मेहता ने कहा कि एनडीए बिहार में अजय बहुमत से सरकार बनाएगी और जनता एक बार फिर से विकास के एजेंडे को ही समर्थन देगी।

लालू यादव के शासन पर भी साधा निशाना

प्रेस वार्ता के दौरान सुरेंद्र मेहता ने लालू प्रसाद यादव के शासनकाल को भी निशाने पर लिया। उन्होंने कहा, “बिहार की जनता लालू जी के शासन काल को नहीं भूली है, वह दौर अपराध, भ्रष्टाचार और अराजकता से भरा हुआ था।”

Nsmch

बंगाल की घटना पर कड़ी प्रतिक्रिया

बंगाल की हालिया घटनाओं पर प्रतिक्रिया देते हुए मंत्री मेहता ने कहा कि, “जो कुछ भी बंगाल में हुआ है, वह अत्यंत निंदनीय है। लोकतंत्र और कानून व्यवस्था के लिए यह खतरे की घंटी है।” उन्होंने इसके लिए केंद्र और चुनाव आयोग से सख्त कार्रवाई की मांग की।

खेलो इंडिया के आयोजन की जानकारी

इस मौके पर मंत्री ने ‘खेलो इंडिया’ योजना को लेकर भी महत्वपूर्ण जानकारी साझा की। उन्होंने कहा कि बिहार सरकार राज्य में खेल के ढांचे को सुदृढ़ करने की दिशा में लगातार काम कर रही है। उन्होंने कहा “खेलो इंडिया के तहत कई ज़िलों में सुविधाएं विकसित की जा रही हैं, ताकि ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों से प्रतिभाएं उभर कर सामने आएं,” ।

रिपोर्ट- अजय शास्त्री

Editor's Picks