Bihar News : बूढ़ी गंडक नदी में डूबे दो युवकों के शव एसडीआरएफ की टीम ने किया बरामद, परिजनों में मचा कोहराम
Bihar News : बेगूसराय में बूढ़ी गंडक नदी में डूबे दो युवकों के शव एसडीआरएफ की टीम ने बरामद कर लिया है. मिली जानकारी के मुताबिक दोनों युवक गर्मी से बचने के लिए नहाने गये थे. इसी दौरान डूब गए.......पढ़िए आगे

BEGUSARAI : शुक्रवार को दोपहर मंझौल थाना क्षेत्र के पबरा गांव स्थित बुढ़ी गंडक नदी के बौधी बांध घाट पर डूबे दो शवों को 24 घंटे बाद एसडीआरएफ की टीम ने बरामद कर लिया. जानकारी के अनुसार दोपहर के समय भीषण गर्मी से राहत पाने के लिए स्नान करने के लिए आया था. इसी क्रम में गहरे पानी में चले जाने के कारण मंझौल पंचायत 01 के वार्ड नंबर 14 कमला निवासी मो शमीम की 14 वर्षीय पुत्री खुशबू कुमारी एवं पबड़ा पंचायत के वार्ड नंबर 06 निवासी मो मुराद का 20 वर्षीय पुत्र मो एरम रहमानी डूब गया.
इसके उपरांत स्थानीय जनप्रतिनिधि, मंझौल पुलिस एवं अंचल प्रशासन के द्वारा स्थानीय गोताखोरों की मदद से शव खोजने का कार्य प्रारंभ किया गया. इस दौरान प्रशासन की सूचना पर एसडीआरएफ की टीम भी पहुंची. शाम में 5 बजे से 6 बजे तक लगभग एक घंटा नदी में सर्च ऑपरेशन चलाया. लेकिन उसे सफलता नहीं मिली थी. अगले दिन शनिवार को एसडीआरएफ की दो टीम ने 9 बजे दिन से नदी में सर्च ऑपरेशन चलाया. तथा लगभग 12 बजे दिन तक दोनों शवों को डूबे हुए स्थान से ही बरामद कर लिया.
नदी से पहले लड़की का शव बरामद किया गया. वहीं कुछ देर बाद में लड़के का शव भी बरामद कर लिया गया. सूत्रों की मानें तो नदी में 04 लड़कियां डूब रही थी. तभी वहां पर मौजूद लोगों ने अपनी जान पर खेल कर नदी में डूब रहे तीन लड़कियों को बचाया. तथा चौथी लड़की को बचाने के क्रम में लड़की के साथ वह स्वयं भी डूब गया. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से अपनी जान पर खेलकर नदी में डूब रही तीन लड़कियों की जान बचाने वाले मो एरम रहमानी को मरणोपरांत वीरता का राष्ट्रपति पुरस्कार देने की मांग की जा रही है. वहीं मंझौल थाना पुलिस ने कानूनी प्रक्रिया पूरी कर दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया है.
बेगूसराय से अजय शास्त्री की रिपोर्ट