Bihar Crime : इधर नीतीश कुमार ने ली सीएम पद की शपथ उधर बेगूसराय में हो गया एनकाउंटर, एक बदमाश को लगी गोली, पुलिस ने चार को किया गिरफ्तार
BEGUSARAI : बेगूसराय में सरकार गठन होने से पहले पुलिस और अपराधी के बीच मुठभेड़ हुआ है। इस मुठभेड़ में एक अपराधी को गोली लगी है। पुलिस ने अपने साहस का परिचय देते हुए चार अपराधी को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि पुलिस और अपराधी के बीच घंटे तक मुठभेड़ जारी रहा।
आपको बताते चले बेगूसराय पुलिस के लिए अच्छा दिन साबित हुआ। जहां पुलिस ने बेगूसराय की पुलिस एवं एसटीएफ ने संयुक्त कार्रवाई में एक कुख्यात अपराधी सहित चार अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। इस दौरान अपराधियों के साथ पुलिस को मुठभेड़ करना पड़ा। जिसमें पुलिस की गोली से एक अपराधी गंभीर रूप से घायल हो गया है।
यह पूरा मामला तेघड़ा थाना क्षेत्र के मधूरापुर पिछला दियारा की है। बताया जा रहा है कि बेगूसराय पुलिस और एसटीएफ पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि मधूरापुर देहरा में कई अपराधी मौजूद है। इसी सूचना के आधार पर बेगूसराय पुलिस और एसटीएफ पुलिस उस जगह की घेराबंदी शुरू की। घेराबंदी के दौरान ही अपराधियों ने पुलिस पर ताबड़तोड़ फायरिंग करना शुरू कर दिया। अपराधी के द्वारा ताबड़तोड़ फायरिंग करने के बाद पुलिस भी ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगी।
बताया जा रहा है कि पुलिस और अपराधी के बीच घंटे तक मुठभेड़ हुआ। और इसी मुठभेड़ में एक अपराधी के पैर में गोली लग गई। पुलिस ने साहस का परिचय देते हुए खदेड़ कर चार अपराधी को गिरफ्तार किया। हालांकि बेगूसराय के एसपी मनीष कुमार ने बताया है कि चार अपराधियों को हिरासत में लिया गया है एवं इस कार्रवाई में पुलिस की गोली से 1 अपराधी घायल है। साथ ही एसपी ने बताया की हथियार भी बरामद किए गए है और अन्य जगहों पर भी छापेमारी की जा रही है।
बेगूसराय से अजय शास्त्री की रिपोर्ट