Bettiah Fire: आग की चपेट में आने से 12 घर जलकर राख, बेतिया में कई पशुओं की मौत,लाखों का नुकसान
Bettiah Fire: पश्चिम चंपारण के मझौलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत बिजली के शॉर्ट सर्किट के कारण हुई एक भीषण आगजनी की घटना में दो दर्जन से अधिक घर और लाखों रुपये मूल्य की संपत्ति नष्ट हो गई।

Bettiah Fire: पश्चिम चंपारण के मझौलिया थाना क्षेत्र में बिजली के शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई, जिससे दो दर्जन से अधिक घर और लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया। इस घटना में एक दर्जन से अधिक मवेशियों की भी जान चली गई।
भीषण गर्मी के बीच मझौलिया प्रखंड क्षेत्र में आग लगने की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं, मानो अग्नि देव का प्रकोप बरस रहा हो। ताजा मामला मझौलिया प्रखंड के बखरिया के कुर्मी टोला वार्ड नंबर 07 का है, जहाँ आज दोपहर भीषण आग लग गई। इस अग्निकांड में दो दर्जन से अधिक घर जलकर राख हो गए। अचानक आग लगने से पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई।
ग्रामीणों ने हैंडपंप से पानी भरकर आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग की लपटें इतनी भयानक थीं कि देखते ही देखते कई घर उसकी चपेट में आ गए। इस आगजनी में घर और घर में रखा पैसा, अनाज, कपड़े सब कुछ जल गया। कई मवेशी भी इस घटना का शिकार हो गए। ग्रामीणों ने दमकल विभाग को सूचना दी, लेकिन उनके पहुंचने से पहले ही सब कुछ जल चुका था।
हालांकि, सूचना मिलने पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया। ग्रामीणों का कहना है कि यह आग बिजली के शॉर्ट सर्किट के कारण लगी।
रिपोर्ट- आशिष कुमार