Bihar News : उत्तराखंड के मंत्री रेखा आर्या के पति के बयान पर नहीं थम रहा घमासान, मुजफ्फरपुर के बाद बेतिया में दर्ज हुआ परिवाद

Bihar News : उत्तराखंड के मंत्री रेखा आर्या के पति के बयान प

BETTIAH : व्यवहार न्यायालय में उत्तराखंड की कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य के पति गिरधारीलाल साहू के खिलाफ परिवाद दायर किया गया है। यह मामला बिहार की लड़कियों पर की गई उनकी कथित अभद्र और अपमानजनक टिप्पणी से जुड़ा है। पश्चिम चंपारण के बेतिया निवासी संतोष गुप्ता ने न्यायालय का दरवाजा खटखटाते हुए आरोपी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

सोशल मीडिया पर 'खरीद-फरोख्त' वाली विवादित टिप्पणी

मामले की जड़ गिरधारीलाल साहू का वह सोशल मीडिया बयान है, जिसमें उन्होंने कथित तौर पर कहा था कि "20 से 25 हजार में बिहारी लड़कियां मिल जाती हैं।" इस बयान में लड़कियों को खरीदकर लाने जैसी अश्लील और अमर्यादित बातें कही गई थीं। यह विवादित टिप्पणी पिछले कुछ दिनों से समाचार पत्रों और टीवी चैनलों के माध्यम से चर्चा में थी, जिससे बिहार के लोगों में भारी आक्रोश है।

स्त्री गरिमा और लज्जा भंग करने का आरोप

परिवाद दायर करने वाले पक्ष का कहना है कि इस तरह के अश्लील बयान से बिहार की समस्त स्त्रियों की लज्जा भंग हुई है। परिवाद में उल्लेख किया गया है कि सार्वजनिक मंच पर इस तरह की भाषा का प्रयोग न केवल अपमानजनक है, बल्कि यह समाज में महिलाओं के प्रति गलत धारणा को भी बढ़ावा देता है। इसी के मद्देनजर बेतिया कोर्ट में औपचारिक रूप से शिकायत दर्ज कराई गई है।

महिला विकास मंच ने जताया कड़ा विरोध

इस मामले को लेकर महिला विकास मंच ने भी मोर्चा खोल दिया है। मंच की जिलाध्यक्ष रिंकी शर्मा ने कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि गिरधारीलाल साहू ने महिलाओं की गरिमा को ठेस पहुँचाई है। उन्होंने स्पष्ट किया कि ऐसी अमर्यादित टिप्पणी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और आरोपी को अपनी इस ओछी बात के लिए जवाबदेह ठहराया जाएगा।

बिहार आकर माफी मांगने की चेतावनी

महिला विकास मंच की अध्यक्ष ने मांग की है कि गिरधारीलाल साहू को अब बिहार आकर अपने बयान पर सफाई देनी होगी। उन्होंने चेतावनी दी है कि आरोपी को यहाँ आकर सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी होगी। फिलहाल, कोर्ट में मामला दर्ज होने के बाद अब सबकी नजरें इस पर टिकी हैं कि आने वाले दिनों में आरोपी के खिलाफ क्या कानूनी कदम उठाए जाते हैं। 

आशीष की रिपोर्ट