Bagaha Police Brutality: बगहा में पुलिस की बर्बरता! दिव्यांग ऑटो चालक सुनील यादव को बीच सड़क पर पीटा, वीडियो वायरल

Bagaha Police Brutality: पश्चिम चम्पारण के बगहा पुलिस जिला के सेमरा थाना क्षेत्र में दिव्यांग ऑटो चालक सुनील यादव की पुलिस द्वारा पिटाई का वीडियो वायरल हुआ। इस घटना ने मानवता को शर्मसार कर दिया है।

Bagaha Police Brutality
बगहा में पुलिस की बर्बरता!- फोटो : NEW4NATION

Bagaha Police Brutality: पश्चिम चम्पारण के बगहा पुलिस जिला सेमरा थाना क्षेत्र में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। जब एक दिव्यांग ऑटो चालक के साथ पुलिस की बर्बरता का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में एक पुलिसकर्मी दिव्यांग चालक सुनील यादव को सड़क पर गिराकर लाठियों से पीटती हुई नजर आ रही है। जिसके बाद पीपुल फ्रेंडली पुलिसिंग पर सवाल खड़े हो रहें हैं।

जानकारी के मुताबिक सेमरा के वृंदावन गांव निवासी 40 वर्षीय सुनील यादव शारीरिक रूप से दिव्यांग हैं। लिहाजा वह ऑटो चलाकर अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं। बताया जा रहा है की विजयादशमी के अवसर पर लगने वाले मेले के अवसर पर वे बगहा से सवारी लेकर सेमरा लौट रहे थे। इसी दौरान एक सवारी से किराए को लेकर कहासुनी हो गई। सुनील ने सवारी से कहा कि अगर किराया नहीं देंगे तो परिवार कैसे चलेगा। तभी मौके पर सेमरा थाना पुलिस पहुंच गई और सुनील से उलझ गई ।

पुलिस ने उनके साथ पहले भी कई बार दुर्व्यवहार किया

दिव्यांग सुनील और पीड़ित परिवार का आरोप है की पुलिस ने उनके साथ पहले भी कई बार दुर्व्यवहार किया है। अक्सर ऑटो के कागजात और दस्तावेज दिखाने के नाम पर उन्हें परेशान किया जाता रहा है। उन्होंने बताया कि सेमरा पुलिस ने बिना किसी कारण मारपीट शुरू कर दी। विरोध करने पर कॉलर पकड़कर उन्हें सड़क पर पटक दिया गया और लात घुसो के बाद पुलिस ने डंडे से उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी । इस दौरान मौके पर कई लोग इकट्ठा हो गए और विरोध जताया। 

दिव्यांग को इस तरह पीटना अमानवीय

स्थानीय लोगों का कहना था कि दिव्यांग को इस तरह पीटना अमानवीय है। जब लोगों ने विरोध किया तब जाकर पुलिसकर्मी वहां से हटे और सुनील को घायल छोड़ दिया। बाद में स्थानीय लोग उन्हें घर तक पहुंचाए।सुनील ने बताया कि उनके पूरे शरीर में चोट के निशान हैं और वे फिलहाल घर पर दवाई खाकर इलाज करवाने अनुमंडल अस्पताल आये हैं। उन्होंने कहा कि ठीक होने के बाद पुलिस की इस करतूत की शिकायत एसपी और एसडीएम से करेंगे । वहीं इस घटना की वायरल वीडियो पर लोगों में आक्रोश है। आमजन का कहना है कि जब सुरक्षा देने वाली पुलिस ही ऐसे दिव्यांग के साथ इस तरह का अमानवीय व्यवहार करेगी तो आम आदमी की सुरक्षा कौन करेगा । बता दें की दिव्यांग ऑटो चालक के जख़्मी होनें औऱ दवा इलाज़ की पुष्टि बगहा अनुमंडल अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी विजय कुमार ने भी किया है । 

प•चम्पारण बेतिया आशिष कुमार