Bettiah Accident: होली के दिन पश्चिम चंपारण में बस और ट्रक की टक्कर, दर्जन भर घायल, 5 गंभीर

Bettiah Accident: बस ट्रक की आमने सामने की टक्कर में 12 लोगों से ज्यादा लोग घायल हो गए है...

Bettiah Accident
बस ट्रक की आमने सामने की टक्कर में 12 लोगों से ज्यादा लोग घायल- फोटो : Reporter

Bettiah Accident:  पश्चिम चंपारण के लौरिया-रामनगर स्टेट हाईवे पर धोबनी गाँव के पास लौरिया से रामनगर जा रही एक ट्रक और रामनगर से लौरिया आ रही पीयूष ट्रेवल्स बस की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में बस चालक मोहम्मद आलम सहित एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए।

स्थानीय लोगों और पुलिस प्रशासन की मदद से सभी घायलों को लौरिया रेफरल अस्पताल भेजा गया। वहाँ पाँच घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद बेतिया जीएमसीएच अस्पताल रेफर कर दिया गया। अस्पताल में प्राथमिक उपचार एंबुलेंस कर्मियों द्वारा किया गया।

NIHER

बस चालक मोहम्मद आलम को पुलिस और ग्रामीणों की मदद से काफी मशक्कत के बाद बस से बाहर निकाला गया। उन्हें लौरिया रेफरल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बेतिया जीएमसीएच भेज दिया गया।

Nsmch

रिपोर्ट- आशिष कुमार