Crime News: 25 हजार का इनामी, दर्ज हैं लूट और डकैती के केस … यूपी में पुलिस के हत्थे चढ़ा बदमाश मुकेश चौधरी

बगहा में पुलिस ने एक कुख्यात डकैत को गिरफ्तार किया है, जिस पर 25 हजार रुपये का इनाम था। उसकी गिरफ्तारी से न केवल पुलिस को, बल्कि बैंक और वित्तीय कंपनियों के कर्मचारियों को भी बड़ी राहत मिली है।

Bettiah criminal Mukesh Chaudhary
25 हजार का इनामी धराया- फोटो : Reporter

Crime News: पश्चिमी चंपारण के बगहा में पुलिस ने कुख्यात डकैत और 25 हजार के इनामी अपराधी मुकेश चौधरी को गिरफ्तार किया है। उसकी गिरफ्तारी से पुलिस के साथ-साथ बैंक और फाइनेंस कंपनियों के कर्मचारियों ने भी राहत की सांस ली है।

बगहा एसपी सुशांत कुमार सरोज को गुप्त सूचना मिली थी कि मुकेश चौधरी उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में छिपा है। इसके बाद बगहा एसडीपीओ कुमार देवेंद्र के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने औरंगाबाद पुलिस की मदद से मुकेश चौधरी को गिरफ्तार किया।

NIHER

मुकेश चौधरी पर पश्चिमी चंपारण और पूर्वी चंपारण जिलों के विभिन्न थानों में लूट और डकैती के एक दर्जन से अधिक गंभीर मामले दर्ज हैं। पुलिस को लंबे समय से उसकी तलाश थी। यही कारण है कि बिहार सरकार और पुलिस मुख्यालय ने उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था।

Nsmch

बगहा एसडीपीओ कुमार देवेंद्र ने बताया कि मुकेश चौधरी की गिरफ्तारी के लिए पहले सूचना का सत्यापन किया गया और सटीक जानकारी मिलने के बाद उसे गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि मुकेश चौधरी के पास से लूट के दो मोबाइल फोन भी बरामद हुए हैं। उसे न्यायिक हिरासत में बगहा जेल भेज दिया गया है।

रिपोर्ट- आशिष कुमार