LATEST NEWS

Bettiah Fire: भीषण आग में जिंदा जल गया मासूम, झुलसने से बच्चे की हुई मौत, दो की हालत गंभीर

Bettiah Fire:बेतिया में हुई आगजनी की घटना में दो घर पूरी तरह से जलकर खाक हो गए। इस दुर्घटना में एक छह वर्षीय बच्चे की झुलसने के कारण मौत हो गई। ...

Bettiah Fire
जिंदा जल गया मासूम- फोटो : social Media

Bettiah Fire:बेतिया जिले के कर चौरबल गांव में भीषण आगलगी में एक बच्चे की झुलस कर मौत हो गई।  अचानक आग लगने से एक घर में अफरातफरी मच गई। जब तक लोग समझ पाते, आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और घर में सो रहे एक छह वर्षीय बच्चे, सूरज कुमार, की झुलसने से मौत हो गई।

बेतिया में हुई आगजनी की घटना में दो घर पूरी तरह से जलकर खाक हो गए। इस दुर्घटना में एक छह वर्षीय बच्चे की झुलसने के कारण मौत हो गई। यह घटना मंगलवार की शाम को हुई, जबकि आग बुझाने के प्रयास में दो अन्य लोग भी झुलसकर घायल हो गए हैं।

ग्रामीणों के अनुसार, आग कैसे लगी इसकी पुष्टि अभी नहीं हो पाई है। हालांकि, यह स्पष्ट है कि आग लगने के समय बच्चे के परिजन उसे बचाने की कोशिश कर रहे थे लेकिन वे सफल नहीं हो सके। इस दौरान दो अन्य लोग भी झुलसकर घायल हुए हैं।

घटना की सूचना मिलने पर पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने का प्रयास किया। लेकिन तब तक घर में रखे सभी सामान जलकर राख हो चुके थे और बच्चे की जान जा चुकी थी।

मृतक बच्चे के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। यह घटना पूरे गांव में शोक का माहौल पैदा कर गई है।पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और अग्रतर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।

Editor's Picks