बेतिया की 'मर्दानी': जुल्मी पति के बिस्तर के नीचे छिपा था कट्टा, पत्नी ने डायल 112 घुमाकर पहुँचाया जेल
एक महिला की बहादुरी ने घर के भीतर चल रहे खौफनाक खेल का अंत कर दिया। बिस्तर के नीचे 'गोल्डन कट्टा' छिपाकर पत्नी पर धौंस जमाने वाले जुल्मी पति को पुलिस ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
Bettiah - बेतिया मुफस्सिल थाना क्षेत्र से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहाँ एक महिला की बहादुरी ने घर में छिपे अपराध का पर्दाफाश कर दिया। स्वर्गीय शंकर पासवान के पुत्र रमेश पासवान को पुलिस ने उसकी अपनी पत्नी की शिकायत पर अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी की पत्नी सुनीता देवी ने डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी थी कि उसका पति बिस्तर के नीचे पिस्टल छिपाकर रखता है और अक्सर उसके साथ मारपीट करता है।
डायल 112 की सक्रियता और छापेमारी
महिला की सूचना मिलते ही मुफस्सिल थानाध्यक्ष सम्राट सिंह ने तुरंत सदर एसडीपीओ विवेक दीप को मामले की जानकारी दी। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर एक विशेष टीम का गठन कर आरोपी के घर छापेमारी की गई। तलाशी के दौरान पुलिस भी तब दंग रह गई जब बिस्तर के नीचे से गोल्डन रंग का एक देसी कट्टा बरामद हुआ। हथियार देखते ही पुलिस ने रमेश पासवान को हिरासत में ले लिया।
घरेलू हिंसा और अवैध हथियार का आतंक
पीड़िता सुनीता देवी ने बताया कि रमेश आए दिन उसके साथ मारपीट करता था। घर में अवैध हथियार होने की वजह से वह हमेशा किसी अनहोनी और अपनी जान के खतरे को लेकर डरी रहती थी। घरेलू हिंसा और खौफ से तंग आकर उसने आखिरकार पुलिस की मदद लेने का फैसला किया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
Report - ashish