Bihar News : बेतिया पुलिस की बड़ी स्ट्राइक, लग्जरी कार से करोड़ों का गांजा किया बरामद, दो तस्करों को किया गिरफ्तार

Bihar News : बेतिया पुलिस की बड़ी स्ट्राइक, लग्जरी कार से करो

Bettiah : पश्चिमी चंपारण पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में आज एक बड़ी सफलता हासिल की है। बेतिया नगर थाना क्षेत्र के जीएमसीएच (GMCH) परिसर के पास से पुलिस ने एक लग्जरी कार से भारी मात्रा में गांजा बरामद किया है। पुलिस ने मौके से दो तस्करों को गिरफ्तार किया है और तस्करी में इस्तेमाल की जा रही बलेनो कार को भी जब्त कर लिया है।

करोड़ों में है बरामद गांजे की कीमत

सदर डीएसपी विवेक दीप ने प्रेस को संबोधित करते हुए बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर की गई इस छापेमारी में कुल 138.300 किलो गांजा बरामद हुआ है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इस खेप की कीमत करोड़ों रुपये आंकी जा रही है। इतनी बड़ी मात्रा में गांजे की बरामदगी इलाके में पुलिस की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाइयों में से एक मानी जा रही है।

अस्पताल परिसर में बिछाया गया जाल

पुलिस अधीक्षक को सूचना मिली थी कि जीएमसीएच के पास एक कार के जरिए मादक पदार्थों की बड़ी डील होने वाली है। सूचना मिलते ही डीएसपी विवेक दीप के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम ने अस्पताल परिसर में संदिग्ध अवस्था में खड़ी बलेनो कार की घेराबंदी की। जब कार की तलाशी ली गई, तो उसके भीतर छिपाकर रखा गया भारी मात्रा में गांजा मिला।

कुमारबाग के रहने वाले हैं तस्कर

गिरफ्तार किए गए दोनों तस्करों की पहचान कुमारबाग थाना क्षेत्र के रहने वाले नेहाल और जशवंत के रूप में हुई है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि ये गांजा कहाँ से लाया गया था और इसकी सप्लाई कहाँ की जानी थी। प्रारंभिक जांच में यह एक बड़े अंतरराज्यीय गिरोह का हिस्सा लग रहा है।

नेटवर्क खंगालने में जुटी पुलिस

पुलिस ने एनडीपीएस (NDPS) एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। डीएसपी ने बताया कि पकड़े गए तस्करों से पूछताछ की जा रही है ताकि इस धंधे से जुड़े अन्य मुख्य सरगनाओं और नेटवर्क के अन्य सदस्यों तक पहुँचा जा सके। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि क्या इस कार का इस्तेमाल पहले भी तस्करी के लिए किया गया है।

आशीष की रिपोर्ट