Bihar News : बेतिया पुलिस ने गल्ला व्यवसायी के सैकड़ों बोरी चावल की चोरी का किया खुलासा, 62 बोरी चावल किया बरामद, एक आरोपी को किया गिरफ्तार

Bihar News : बेतिया के गल्ला व्यवसाई के सैकड़ों बोरी चावल की चोरी का खुलासा कर दिया है. इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 62 बोरी चावल बरामद किया है. वही एक आरोपी को गिरफ्तार किया है...पढ़िए आगे

Bihar News : बेतिया पुलिस ने गल्ला व्यवसायी के सैकड़ों बोरी च
चोरी का खुलासा - फोटो : ASHISH KUMAR

BETTIAH : जिले के लौरिया थाना क्षेत्र के लौरिया बेतिया एनएच 727 मुख्य पथ के पुर्णमासी राम के पेट्रोल पंप के समीप शिवशंकर गल्ला व्यवसायी के दुकान से 162 बोरा चावल व दुकान का प्रिंटर चोरो ने 11 जनवरी की रात्री को चोरी कर लिया था। इस मामले को लेकर बेतिया पुलिस अधीक्षक शौर्य सुमन द्वारा नरकटियागंज अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व मे एक एसआईटी टीम का गठन किया गया।

जांच के बाद टीम ने चोरी गये 162 चावल मे से 62 बोरी चावल बरामद करते हुये बैरिया थाना क्षेत्र से तपेश्वर चौधरी को गिरफ्तार किया। साथ ही उसके निशानदेही पर चोरी का चावल खरीदने वाले बेतिया के एक गल्ला व्यवसायी राजीव कुमार को बेतिया से गिरफ्तार कर मामला का खुलासा किया। 

NIHER

इस संबंध में आज शाम नरकटियागंज अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रंजन कुमार सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया। साथ ही उन्होने यह भी बताया की गिरफ्तार चोर तपेश्वर चौधरी ने पूछताछ में कुमारबाग व बगहा के सेमरा चौक पर भी अपने अन्य चार साथियो के साथ चोरी की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया है।

Nsmch

बेतिया से आशीष की रिपोर्ट