BETTIAH : जिले के लौरिया थाना क्षेत्र के लौरिया बेतिया एनएच 727 मुख्य पथ के पुर्णमासी राम के पेट्रोल पंप के समीप शिवशंकर गल्ला व्यवसायी के दुकान से 162 बोरा चावल व दुकान का प्रिंटर चोरो ने 11 जनवरी की रात्री को चोरी कर लिया था। इस मामले को लेकर बेतिया पुलिस अधीक्षक शौर्य सुमन द्वारा नरकटियागंज अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व मे एक एसआईटी टीम का गठन किया गया।
जांच के बाद टीम ने चोरी गये 162 चावल मे से 62 बोरी चावल बरामद करते हुये बैरिया थाना क्षेत्र से तपेश्वर चौधरी को गिरफ्तार किया। साथ ही उसके निशानदेही पर चोरी का चावल खरीदने वाले बेतिया के एक गल्ला व्यवसायी राजीव कुमार को बेतिया से गिरफ्तार कर मामला का खुलासा किया।
इस संबंध में आज शाम नरकटियागंज अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रंजन कुमार सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया। साथ ही उन्होने यह भी बताया की गिरफ्तार चोर तपेश्वर चौधरी ने पूछताछ में कुमारबाग व बगहा के सेमरा चौक पर भी अपने अन्य चार साथियो के साथ चोरी की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया है।
बेतिया से आशीष की रिपोर्ट