Bihar Politics: भारतीय जनता युवा मोर्चा ने बेतिया में किया चुनावी शंखनाद , युवाओं को संबोधित करते हुए संजय जायसवाल का बड़ा बयान
Bihar Politics: बेतिया में भारतीय जनता युवा मोर्चा की रैली में सांसद डॉ. संजय जायसवाल ने युवाओं को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर पर गंभीर आरोप लगाए। मंत्री रेणु देवी और विधायक विनय बिहारी ने भी जोशीले भाषण दिए और 2025 में एनडीए की सरकार बनाने का दा

Bihar Politics: भारतीय जनता युवा मोर्चा के बैनर तले आज बेतिया के ऑडिटोरियम में चुनावी शंखनाद किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के लोकसभा के मुख्य सचेतक सह सांसद डॉक्टर संजय जयसवाल, बिहार सरकार के पशुपालन व मत्स्य मंत्री रेणु देवी लौरिया विधायक विनय बिहारी सहित सैकड़ों युवा कार्यकर्ताओ ने भाग लिया। कार्यक्रम मे अपने युवा कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए डॉ संजय जायसवाल ने कहा कि युवाओं के कंधे पर ही समाज का भार है। युवा समाज का दशा और दिशा बदल सकते हैं, जिसपर हमें नाज है आप लोगों के बलबूते मुझे बिहार का बदलाव करना है। उन्होंने कार्यक्रम के बाद पत्रकारो से बातचीत कर कहा कि प्रशांत किशोर औकात में रहे वह दूसरा नटवरलाल है मेरा चिट्ठा खोलने आया है मैं तो स्वास्थ्य और सादे कागज की तरह हूं।
वह अपने साली और पत्नी के नाम पर क्या-क्या खेल खेला है मैं इसका भी चिठा खोलूंगा। उन्होने प्रशांत किशोर पर आरोप लगाते हुये कहा की शराब की कई कंपनियो से जो अभी घाटा मे चल रही है वह प्रशांत किशोर के कहने पर उनकी पार्टी जनसुराज पार्टी के खाते मे करोडो करोड रूपया न डाल आखिर किस परिस्थिती मे प्रशांत किशोर को दिया। प्रशांत किशोर ने यह बता दिया है की कैसे किसी घाटे मे चल रही कंपनियो से राउंडं किपिंग क्या होता है कैसे पैसा लिया जाता है पहले दो नंबर के खाते मे फिर उसके बाद अपने खाते मे एनजीओ के माध्यम से अपने खाते मे लेते है ।
लौरिया विधायक विनय बिहारी का बयान
इस विधि से वह बता दिया और गांव वालो को स्कैम क्या होता है, जिस प्रकार कांग्रेस के शासन काल मे स्कैम ही स्कैम जान गये थे। उसी तरह प्रशांत किशोर यह बता दिये है की कैसे घाटे के कंपनियो से पैसा लिया जाता है। लौरिया विधायक विनय बिहारी अपने भोजपुरी अंदाज मे कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुये कार्यकर्ताओ मे जोश भरने का काम किया। अपने युवा कार्यकर्ताओ को बिहार सरकार की पशुपालन सह मत्स्य मंत्री ने भी भोजपुरी मे संबोधित करते हुये कही की महागठबंधन मे किसी को भी संस्कार क्या होता है पता ही नही है।
सरकार बनाने का किया दावा
उन्होने लालू यादव पर यह आरोप लगाते हुये कही की जो अपनी बेटी बहु का ना हो सका वह बिहार की जनता का क्या सोचेगा । साथ ही उन्होने राहुल गांधी पर भी आरोप लगाते हुये कही की वह पप्पू है उसमे भी संस्कार क्या होता है पता ही नही है तभी महागठबंधन के नेता मां-बहन को गाली देने से भी बाजार नहीं आते । कांग्रेस के राहुल बाबा उर्फ पप्पू वोट चोरी का आरोप लगा जनता को भ्रमित करने का काम कर रहे है। इसका खामियाजा हमारी जनता जनार्दन चुनाव मे अपना वोट देकर देगी और एक बार फिर से पूर्ण बहुमत मे 2025 मे भी अपनी सरकार बनायेगी एनडीए गठबंधन।
प•चम्पारण बेतिया से आशिष कुमार की रिपोर्ट