BSEB Matric Exam: इंटरमीडिएट समेत मैट्रिक बोर्ड की कंपार्टमेंटल परीक्षा के तारीख जारी! 2 से 7 मई के दौरान होगा एग्जाम
बिहार बोर्ड की मैट्रिक कंपार्टमेंटल परीक्षा 2 मई से 7 मई तक आयोजित होगी। तीन केंद्रों पर कुल 1879 छात्र परीक्षा देंगे। जानें पूरा शेड्यूल और व्यवस्था।

Bihar BSEB Matric Exam: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने इंटरमीडिएट के बाद अब मैट्रिक (कक्षा 10वीं) की विशेष व कंपार्टमेंटल परीक्षा 2025 का कार्यक्रम भी जारी कर दिया है। यह परीक्षा 2 मई से 7 मई 2025 तक चलेगी। वहीं, इंटर की कंपार्टमेंटल परीक्षा 13 मई तक जारी रहेगी। इस प्रकार, दोनों परीक्षाएं एक ही अवधि में आयोजित की जाएंगी, जिससे बोर्ड और जिला प्रशासन ने तैयारी के मोड को तेज कर दिया है।
जिले में तीन परीक्षा केंद्र, कुल 1879 छात्र होंगे शामिल
जिले में मैट्रिक कंपार्टमेंटल परीक्षा के लिए तीन केंद्रों की पहचान की गई है।
राज्य संपोषित कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय
केपी प्लस टू स्कूल
राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, कुमारबाग
इन तीनों केंद्रों पर कुल 1879 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित होंगे। चूंकि परीक्षार्थियों की संख्या सीमित है और केंद्र जिला मुख्यालय में ही हैं, इसलिए प्रशासन को तैयारी में किसी विशेष परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा है।
दो पालियों में होगी परीक्षा
परीक्षा का आयोजन दो पालियों में किया जाएगा।
पहली पाली: सुबह 9:30 बजे से 12:45 बजे तक
दूसरी पाली: दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:15 बजे तक
बिहार बोर्ड की गाइडलाइन के अनुसार परीक्षा की पूरी प्रक्रिया पारदर्शी और सुरक्षित तरीके से आयोजित की जाएगी। परीक्षा केंद्रों पर सभी आवश्यक संसाधन, निगरानी और सुरक्षा के प्रबंध किए जा रहे हैं।