LATEST NEWS

Bihar News: बिहार में नकली गहनों के साथ शादी करने पहुंचा फर्जी इंजीनियर, मंडप ने खुला भेद फिर जो हुआ....

Bihar News: बिहार के बेतिया से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक फर्जी इंजीनियर नकली गहने लेकर शादी करने पहुंचा था लेकिन....

फर्जी दूल्हा
फर्जी दूल्हे का खुला पोल- फोटो : social media

Bihar News: बिहार के बेतिया में एक शादी उस वक्त हंगामे में बदल गई जब दूल्हे की सच्चाई मंडप में ही उजागर हो गई। धूमधाम से पहुंची बारात और शुरू हुई रस्मों के बीच लड़की वालों को संदेह हुआ कि दूल्हे द्वारा लाए गए गहने असली नहीं हैं। जब इनकी जांच की गई, तो खुलासा हुआ कि ये नकली थे! शक बढ़ा तो दूल्हे की इंजीनियरिंग डिग्री पर भी सवाल उठने लगे। खुद को इंजीनियर बताने वाला दूल्हा जब प्रमाण दिखाने में नाकाम रहा, तो लड़की पक्ष का गुस्सा फूट पड़ा।

नकली गहनों से खुली पोल

शादी की सभी तैयारियां जोरों पर थीं और बारात भी पूरे शान-ओ-शौकत के साथ आई थी। लेकिन जब लड़की पक्ष ने गहनों को ध्यान से देखा, तो उन्हें संदेह हुआ। बारीकी से जांच करने पर पता चला कि वे असली सोने के नहीं, बल्कि नकली थे। यह जानकर परिवार वालों को ठगी का एहसास हुआ और उन्होंने दूल्हे से उसकी इंजीनियरिंग डिग्री दिखाने को कहा। दूल्हा पहले टालमटोल करता रहा, लेकिन जब कोई ठोस प्रमाण नहीं दे पाया, तो लड़की वालों का आक्रोश भड़क उठा।

दूल्हे और बारातियों को बनाया बंधक

गुस्साए लड़की पक्ष ने सिर्फ शादी तोड़ने का ही फैसला नहीं लिया, बल्कि दूल्हे, उसके पिता, फूफा और दोस्तों समेत पूरी बारात को बंधक बना लिया। उनका साफ कहना था कि जब तक शादी में हुआ खर्च और दिया गया दहेज वापस नहीं मिलेगा, तब तक किसी को जाने नहीं दिया जाएगा। देखते ही देखते यह हाई-वोल्टेज ड्रामा पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गया और बड़ी संख्या में लोग तमाशा देखने के लिए इकट्ठा हो गए।

पुलिस की दखल के बाद सुलह

मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों से बातचीत की। लड़की वालों की मांग थी कि शादी में किया गया सारा खर्च और दिया गया दहेज लौटाया जाए, जबकि दूल्हे का परिवार इस पर कोई ठोस जवाब नहीं दे पा रहा था। घंटों चली बातचीत के बाद मामला शांत हुआ और दोनों पक्षों में सहमति बनी। लड़की पक्ष का कहना था कि उन्होंने रिश्ता पूरी ईमानदारी से तय किया था, लेकिन दूल्हे की धोखाधड़ी ने सब बर्बाद कर दिया। यह घटना एक सबक है कि शादी जैसे पवित्र रिश्ते में पारदर्शिता और सच्चाई सबसे जरूरी होती है। झूठ और छल-कपट का सहारा लेना कभी-कभी बहुत भारी पड़ सकता है।

बेतिया से आशीष की रिपोर्ट

Editor's Picks