कांस्टेबल ने डांसर को थमाई सरकारी पिस्टल, बिहार पुलिस का तमंचे पर डिस्को,वीडियो वायरल
एक पुलिस कांस्टेबल ने अपनी सरकारी पिस्टल मंच पर एक डांसर को थमा दी और खुद भी हर्ष फायरिंग की. इसका वीडियो वायरल हो रहा है. वहीं, कांस्टेबल के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है.
एक पुलिस कांस्टेबल की गैर-जिम्मेदाराना हरकत ने पुलिस विभाग को शर्मसार कर दिया है। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रामपुर बैरागी गाँव में पवन सहनी के बेटे के छठियार समारोह के दौरान यह घटना हुई। समारोह में आयोजित डांस कार्यक्रम के बीच, गोपालगंज के कुचाई कोर्ट थाने में तैनात कांस्टेबल अमित चौधरी ने अपनी सरकारी पिस्टल मंच पर एक डांसर को थमा दी। वायरल वीडियो में, डांसर उस हथियार को भीड़ की ओर लहराती हुई दिख रही है। इतना ही नहीं, कांस्टेबल अमित चौधरी ने खुद भी हर्ष फायरिंग की, जिससे ग्रामीणों में भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो गई।
ग्रामीणों के विरोध पर अभद्र व्यवहार और सहयोगी भी शामिल
इस पूरे घटनाक्रम के दौरान, जब कुछ ग्रामीणों ने इस खतरनाक और गैरकानूनी हरकत का विरोध किया, तो पुलिस जवानों (जिनमें अन्य दोस्त भी शामिल थे) ने कथित तौर पर उनके साथ अभद्र व्यवहार किया, जिससे कार्यक्रम में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। वीडियो वायरल होने के बाद यह मामला गंभीर रूप से तूल पकड़ गया। इस दौरान, कांस्टेबल के भाई मिसिर चौधरी और अग्निशमन विभाग में कार्यरत सिपाही अनमोल तिवारी (जो समारोह में मौजूद था) पर भी आरोपों की सुई है।
सरकारी हथियार का दुरुपयोग: कांस्टेबल पर FIR दर्ज
मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए, बेतिया मुफस्सिल थाना पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की है। डीएसपी विवेक दीप ने इसे गंभीर अनुशासनहीनता बताते हुए कहा कि सरकारी हथियारों का इस्तेमाल व्यक्तिगत मनोरंजन के लिए नहीं किया जा सकता। पुलिस ने कांस्टेबल अमित चौधरी, उसके भाई मिसिर चौधरी, और अनमोल तिवारी सहित कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है। डीएसपी ने स्पष्ट किया है कि दोषियों पर आर्म्स एक्ट सहित कड़ी धाराओं में कार्रवाई की जाएगी और तीनों आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।