Bihar Eduction News: भ्रष्टाचारी जिला शिक्षा अधिकारी निकला करोड़पति, करोड़ों नकदी बरामद, निगरानी की एक साथ कई ठिकानों पर छापेमारी

बिहार विशेष निगरानी इकाई के ADG पंकज कुमार दराद के निर्देश पर की गई छापेमारी में जिला शिक्षा अधिकारी रजनीकांत प्रवीण जो बेतिया में पोस्टेड हैं, उनके ठिकानों से करोड़ों रूपये नकद बरामद हुआ है.

Bihar Eduction News: भ्रष्टाचारी जिला शिक्षा अधिकारी निकला क

Bihar Eduction News: भ्रष्टाचार में संलिप शिक्षा विभाग के अधिकारी रजनी कांत प्रवीण के पास आए से अधिक संपति अर्जित मामले में बड़ी करवाई की गई है. बिहार विशेष निगरानी इकाई टीम द्वारा एक साथ उनके कई ठिकानों पर छापेमारी की गई है. बिहार विशेष निगरानी इकाई के ADG पंकज कुमार दराद के निर्देश पर यह छापेमारी की गई है।


जिला शिक्षा अधिकारी रजनीकांत प्रवीण बेतिया में पोस्टेड है।  इनके घर दरभंगा,मधुबनी,बेतिया,और समस्तीपुर और ठिकानों प्रवास कार्यालय विशेष निगरानी इकाई चार टीम छापेमारी कर रही है। प्रारंभिक जाँच लगभग 1.87 करोड़ों रुपए से ज्यादा की आय से अधिक सम्पत्ति का खुलासा हुआ है.  


जांच दल के अनुसार एक विश्वसनीय स्रोत से विश्वसनीय जानकारी प्राप्त हुई है कि रजनी कांत प्रवीण, जो वर्तमान में जिला शिक्षा अधिकारी, बेतिया (पश्चिम चंपारण) के रूप में तैनात हैं, उन्होंने वर्ष 2005 से अब तक की अवधि के दौरान अवैध रूप से आपराधिक साजिश को आगे बढ़ाने के लिए लगभग 1,87,23,625/- रुपये की भारी चल और अचल संपत्ति अर्जित की है, जो उनके आय के वैध स्रोत से अधिक है।

Nsmch


आरोप है कि  रजनी कांत प्रवीण बिहार राज्य शिक्षा विभाग के 45वें बैच के अधिकारी हैं। वे वर्ष 2005 में सेवा में आए और दरभंगा, समस्तीपुर और बिहार के अन्य जिलों में शिक्षा अधिकारी के रूप में काम किया। उनकी सेवा की कुल अवधि लगभग 19-20 वर्ष है। रजनी कांत प्रवीण की पत्नी  शुष्मा कुमारी एक संविदा शिक्षिका थीं, जिन्होंने अपनी नौकरी छोड़ दी और वर्तमान में ओपन माइंड बिरला स्कूल, दरभंगा की निदेशक/वास्तविक मालिक के रूप में कार्य कर रही हैं और रजनी कांत प्रवीण के अवैध रूप से अर्जित धन के वित्तीय समर्थन/निवेश से इस संस्थान को चला रही हैं। 


विश्वसनीय जानकारी मौजूद है कि रजनी कांत प्रवीण और उनके परिवार के सदस्यों के नाम पर पटना, दरभंगा, मधुबनी और मुजफ्फरपुर में कई जमीन/फ्लैट हैं, जिनकी कीमत लगभग 2,92,92,225/- रुपये है। रजनी कांत प्रवीण और उनकी पत्नी ने अपनी सेवा अवधि के दौरान कानूनी स्रोतों से लगभग 2,52,00,000/- रुपये की कमाई की है। यह भी आरोप लगाया गया है कि उक्त अवधि के दौरान उनके द्वारा किया गया व्यय लगभग 1,46,31,400/- रुपये है।  आरोप है कि अभियुक्त के पास लगभग 2,92,92,225/- रुपये की चल-अचल सम्पत्ति है, जो या तो उसके स्वयं के नाम पर है या उसके परिवार के सदस्यों के नाम पर है, जो भ्रष्ट और अवैध साधनों से अवैध रूप से अर्जित की गई है।

अनिल की रिपोर्ट