Bihar Crime News : बेतिया में अपहृत नाबालिग का रेलवे लाइन के समीप मिला शव, परिजनों में मचा कोहराम

Bihar Crime News : बेतिया में फिरौती के लिए बदमाशों ने नाबालिग का अपहरण कर लिया. इसके बाद उसका शव रेलवे लाइन के समीप बरामद किया गया है. इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है........पढ़िए आगे

Bihar Crime News : बेतिया में अपहृत नाबालिग का रेलवे लाइन के
अपहृत का शव बरामद - फोटो : ASHISH

BETTIAH : जिले के शिकारपुर थाना क्षेत्र से शनिवार को अपहृत नाबालिग का रामनगर थाना क्षेत्र के तौलाहा रेलवे लाईन के पास शव मिला। जिससे ईलाके में सनसनी फ़ैल गयी। शव मिलने की सूचना पर तत्काल पुलिस पहुँच कर जांच में जुटी है। उसकी पहचान शिकारपुर थाना क्षेत्र के मलदहिया पोखरिया पंचायत के निवासी इम्तियाज के रूप मे पहचान हुई है। छात्र ईम्तियाज के  घर पहुंचे एसपी ने स्वजनों से पूछताछ की। 

इस संबंध मे अपहृत इम्तियाज की मां व बहन ने बताया की अपहरण के थोडे ही देर मे मोबाइल पर फिरौती के लिए मैसेज मिला। साथ ही उनलोगों ने यह भी बताया की शनिवार को ही देर रात पहले जब इम्तियाज से बात हुई तो उसने गांव के कुछ लोगों के साथ होने की जानकारी दी थी। उसके कुछ ही देर बाद अपहरण का मैसेज मिला। हालाँकि उसके बाद से न तो कोई कॉल आया है और न कोई मैसेज। छात्र इम्तियाज का मोबाइल बंद है। बता दें कि छात्र इम्तियाज के अपहरण के मामले में उसकी मां मिशरूम खातून प्राथमिकी दर्ज कराई है, जिसमें इम्तियाज को अपने मटियरिया विद्यालय में ट्रांसफर सर्टिफिकेट की जानकारी के लिए जाने के क्रम में अपहरण की बात बताई है। 

हालाँकि 12 अप्रैल की इस घटना से ग्रामीण भी हतप्रभ हैं। ग्रामीण 10 लाख फिरौती के लिए उसके अपहरण की बात नहीं बचा पा रहे। धमकी भरी फिरौती की मांग खुद इम्तियाज के मोबाइल से ही मैसेज भेज कर उसके घर वालों से की गई। परिवार की माली हालत भी उस लायक नहीं है। अधिकांश लोग स्थानीय अथवा पारिवारिक किसी षड्यंत्र का हिस्सा भी इस घटना को मान रहे हैं। वैसे पुलिस हर एक बिंदुओं पर छानबीन कर रही है। वही शव को पुलिस ने अपने कब्जे मे ले बगहा अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया गया है। हालाँकि बेतिया पुलिस अभी इस मामले मे कुछ भी नही बता पा रही है । गौरतलब है की शनिवार को इम्तियाज घर से विद्यालय टीसी लेने की बात कह अपने तीन चार दोस्तो के साथ निकला था और आज सुबह तौलाहा रेल ट्रैक के किनारे शव मिला। 

Nsmch

बेतिया से आशीष की रिपोर्ट