LATEST NEWS

BIG BREAKING : अतिक्रमण की जांच करने गए सीओ पर दबंगों ने किया जानलेवा हमला, जान से मारने की दी धमकी, पुलिस ने आरोपी सरपंच को किया गिरफ्तार

BIG BREAKING : बेतिया में अतिक्रमण की जांच करने गए सीओ पर दबंगों ने जानलेवा हमला कर दिया. जिसमें सीओ को गंभीर चोट लगी है. हालाँकि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है....पढ़िए आगे

BIG BREAKING : अतिक्रमण की जांच करने गए सीओ पर दबंगों ने किया जानलेवा हमला, जान से मारने की दी धमकी, पुलिस ने आरोपी सरपंच को किया गिरफ्तार
सीओ पर जानलेवा हमला - फोटो : ASHISH KUMAR

Bettiah : जिले में अतिक्रमण की जांच करने गए नरकटियागंज सीओ पर जानलेवा हमला किया गया है। अतिक्रमणकारियों ने अंचलाधिकारी से मारपीट की है। वहीँ धारदार हथियार से गला रेतने की धमकी भी दी गयी है। हालाँकि हमलावर सरपंच को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मिली जानकरी के मुताबिक फुलवरिया गांव में अतिक्रमण की शिकायत पर सीओ जांच करने गए हुए थे। इसी दौरान सीओ के साथ मारपीट की गई और उन्हे गला रेत कर जान से मारने की धमकी दी गयी। अतिक्रमणकारियों ने सीओ का शर्ट फाड़ दिया और उनकी पिटाई की है। घटना की सूचना पर शिकारपुर पुलिस फुलवरिया गाँव पहुंची और हमलावर को गिरफ्तार कर लिया। 

वही सीओ सुधांशु शेखर ने बताया कि वे डॉ. एपीजे अब्दूल कलाम स्कूल के लिए नौतनवा पंचायत के पुलवरिया में भूमि चिन्हित करने गए थे। फुलवरिया गांव में ही ग्रामीणों और रामायण चौधरी के द्वारा सरकारी भूमि अतिक्रमण की शिकायत को लेकर जांच के लिए पहुंचे। जैसे ही वो अतिक्रमणकारी रविन्द्र महतो से पुछताछ किये वो आग बबूला हो उठा और कहने लगा कि वो पंचायत का सरपंच है। जनता का प्रतिनिधि है ये सरकारी भूमि है। तुम कौन होते हो पुछने वाले। इतना कह कर हमला कर दिया। उनके साथ मारपीट की और धारदार हथियार से गला रेत कर जान से मारने की धमकी देकर घेर लिया। सीओ ने बताया कि उसके साथ अन्य  लोग भी थे जो हमले में शामिल थे। सीओ ने बताया कि हमलावर रविन्द्र ने उन्हे जाति सूचक गाली भी दी और देख लेन की धमकी दी। उसके विरूद्ध शिकारपुर थाने में शिकायत दर्ज करायी जा रही है। 

बता दें कि ग्रामीण रामायण चौधरी ने सखवनिया फुलवरिया गाँव स्थित खाता सं0-120, खेसरा सं0- 174, रकबा लगभग 51 बिगहा गैरमजरूआ जमीन स्थित पोखरा, मंदिर एवं मीनार की जमीन को रविन्द्र महतो  और देवनाथ यादव  आदि द्वारा अतिक्रमण किये जाने की शिकायत अंचलाधिकारी से की है। शिकायत के आलोक में जब जांच करने सीओ पहुंचे तो उनके उपर हमला कर दिया गया। इधर थानाध्यक्ष अवनीश कुमार सिंह ने बताया कि घटना की सूचना पर पुलिस टीम को भेजा गया है। सीओ की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। हमलावर रविन्द्र महतो को अरेस्ट कर लिया गया है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

बेतिया से आशीष की रिपोर्ट 

Editor's Picks