LATEST NEWS

CBI Raid In Bihar: बिहार में BJP नेता, आईटी डिप्टी कमिश्नर सहित 9 लोगों के यहां सीबीआई का रेड, 5 CA भी लपेटे में

CBI Raid In Bihar: सीबीआई ने बिहार सहित 5 राज्यों में छापेमारी की है। बिहार के बगहा में बीजेपी के नेता के आवास और ऑफिस में छापेमारी की गई है। पढ़िए आगे....

CBI Raid
CBI Raid In Biha- फोटो : social media

CBI Raid In Bihar: बिहार के बगहा में गुरुवार को सीबीआई ने बड़ी कार्रवाई की। इस कार्रवाई से राजनीतिक गलियारों में हड़कंप मच गया दरअसल, यह कार्रवाई बड़े बीजेपी नेता के घर और ऑफिस पर हुई। दरअसल, गुरुवार को सीबीआई ने 9 लोगों के 18 ठिकानों पर छापेमारी की। सीबीआई ने बिहार के पश्चिम चंपारण, दिल्ली, मुंबई, ठाणे, बेंगलुरु, और कोट्टायम (केरल) समेत 18 स्थानों पर छापेमारी की। बता दें कि, वाल्मिकीनगर से निर्दलीय लोकसभा चुनाव लड़ चुके दिनेश कुमार अग्रवाल, आयकर विभाग के डिप्टी कमिश्नर, दो इंस्पेक्टर, और पांच चार्टर्ड अकाउंटेंट शामिल हैं। छापेमारी के दौरान, सीबीआई ने कई आपत्तिजनक दस्तावेज, अनुचित लेन-देन से जुड़े कागजात, और डिजिटल साक्ष्य बरामद किए हैं।

बगहा में सीबीआई की बड़ी कार्रवाई

सीबीआई की 6 सदस्यीय टीम ने बिहार के बगहा में स्वाभिमान ट्रस्ट और काली स्थान रोड स्थित दिनेश अग्रवाल के आवास पर छापा मारा। जैसे ही सीबीआई की टीम बगहा पहुंची पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। सर्च वारंट के साथ दिनेश अग्रवाल के कार्यालय और आवास की गहन जांच की गई। छापेमारी के दौरान सम्पत्तियों से जुड़े कागजात, नगदी और जेवरात की भी जांच की गई, जिसके बाद टीम वापस लौट गई।

आरोप और जांच के दायरे में अधिकारी

सीबीआई के अनुसार दिनेश कुमार अग्रवाल खुद को आयकर विभाग का अधिकारी बताता था और जीएसटी एवं कस्टम विभाग का लाइजन अधिकारी होने का भी दावा करता था। जांच के दौरान आयकर विभाग के कुछ अधिकारी भी शक के घेरे में आए, जिनके ठिकानों पर भी छापेमारी की गई।

सीबीआई ने दर्ज किया मामला

सीबीआई ने 9 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। भारत सरकार की फेसलेस स्कीम ऑफ असेसमेंट को विफल करने की कोशिश के आरोप में आयकर विभाग के एक डिप्टी कमिश्नर, दो इंस्पेक्टर, पांच चार्टर्ड अकाउंटेंट और एक निजी व्यक्ति समेत अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ जांच जारी है।

राजनीतिक साजिश का आरोप?

अभी तक सीबीआई ने अपनी जांच से जुड़ी कोई आधिकारिक जानकारी सार्वजनिक नहीं की है। इस बीच, सामाजिक कार्यकर्ता दिनेश अग्रवाल के भाई उमेश अग्रवाल ने बताया कि उनके बड़े भाई दिल्ली में हैं और दिल्ली स्थित आवास पर भी छापेमारी हुई है। हालांकि, वहां से कोई गैर-कानूनी दस्तावेज या आपत्तिजनक संपत्ति बरामद नहीं हुई है। वहीं दिनेश अग्रवाल ने छापेमारी को राजनीतिक साजिश बताते हुए कहा कि, "मैं या मेरा परिवार काले धन का लेन-देन नहीं करता, न ही हमने कोई अकूत संपत्ति अर्जित की है। मेरे पिता तकदीर प्रसाद ट्रैक्टर पार्ट्स कारोबार से जुड़े हैं और मैं स्वाभिमान ट्रस्ट के जरिए समाज सेवा करता हूं। हमें यह तक नहीं पता कि शिकायत किसने और किस आधार पर दर्ज कराई है।"

सीबीआई की कानूनी प्रक्रिया

सीबीआई के अधिकारियों ने मारवाड़ी टोला काली स्थान रोड स्थित तकदीर प्रसाद मारवाड़ी और उनके पुत्र दिनेश अग्रवाल के आवास के साथ स्वाभिमान ट्रस्ट कार्यालय की गहन जांच की। रिपोर्ट के अनुसार, वहां से कोई गैर-कानूनी दस्तावेज या आपत्तिजनक सामग्री बरामद नहीं हुई। गौरतलब है कि सीबीआई की यह छापेमारी भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 के तहत की गई, जिसे 1 जुलाई 2024 को लागू किया गया था। इसके तहत धारा 96 और 97 में तलाशी वारंट जारी करने और संदिग्ध स्थानों की तलाशी लेने की प्रक्रिया का विवरण दिया गया है। फिलहाल जांच जारी है। 

Editor's Picks