वाहन चेकिंग के दौरान चरस की अंतरराष्ट्रीय रैकेट का हुआ खुलासा, 1.20 करोड़ का नशीला पदार्थ बरामद
Bettiah : पश्चिम चंपारण जिले की मझौलिया पुलिस को मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने वाहन जांच के दौरान एक अंतरराष्ट्रीय तस्कर को गिरफ्तार कर उसके पास से 12 किलो से अधिक चरस बरामद की है। बरामद चरस की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 1 करोड़ 20 लाख रुपये आंकी गई है.
पुलिस को देखते ही भागने लगा तस्कर
बेतिया सदर एसडीपीओ विवेक दीप ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि पुलिस अधीक्षक (SP) के निर्देशानुसार पूरे जिले में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में मझौलिया थाना क्षेत्र के सरिसवा रोड स्थित पारस पकड़ी के पास पुलिस की एक टीम चेकिंग कर रही थी. तभी एक व्यक्ति पुलिस को देखते ही भागने लगा। शक होने पर टीम ने उसे खदेड़कर पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उसके पास मौजूद ग्रे रंग के पिट्ठू बैग से 12.002 किलोग्राम चरस जैसा मादक पदार्थ बरामद हुआ.
नेपाल का रहने वाला है आरोपी

गिरफ्तार तस्कर की पहचान 39 वर्षीय जयप्रकाश कानु (पिता स्वर्गीय जटाशंकर साह कानु) के रूप में हुई है। वह नेपाल के परसा जिले के भिस्वा थाना क्षेत्र (पोखरिया) का निवासी है. पूछताछ में पता चला है कि चरस की यह खेप नेपाल के रास्ते भारत लाई गई थी.
पुलिस टीम को मिली सफलता
इस कार्रवाई में मझौलिया थाने के एसआई (SI) विकास कुमार, सिपाही मनोज कुमार, होमगार्ड अली हुसैन और बेतिया की तकनीकी शाखा की टीम शामिल थी. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस (NDPS) एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे जेल भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी है.
report - aashish