Bihar Election 2025 : सीएम नीतीश ने परिवारवाद पर किया हमला, कहा न लालू के बेटा बनेंगे मुख्यमंत्री न सोनिया का बेटा बनेगा प्रधानमन्त्री
Bihar Election 2025 : नीतीश कुमार ने लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी और कांग्रेस नेता सोनिया गांधी पर सीधा हमला बोलते हुए वंशवाद की राजनीति को निशाना बनाया....पढ़िए आगे
BETTIAH : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को पश्चिम चंपारण जिले के सिकटा विधानसभा क्षेत्र में एनडीए गठबंधन के जदयू प्रत्याशी समृद्ध वर्मा के पक्ष में एक विशाल चुनावी जनसभा को संबोधित किया। सिकटा के जनता हाई स्कूल के प्रांगण में हुई इस सभा में मुख्यमंत्री ने बिहार से 'जंगल राज' के खात्मे को एनडीए गठबंधन का मुख्य अर्थ बताया।
"नीतीश-मोदी की साझेदारी ने जंगल राज को खत्म किया"
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने संबोधन के दौरान 'जंगल राज' के दौर पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि नीतीश और नरेंद्र मोदी की साझेदारी ने बिहार को उस भयावह दौर से मुक्त कराया है और राज्य में व्याप्त वंशवाद की राजनीति को खत्म करने का काम किया है। उन्होंने जोर देकर कहा कि एनडीए का मतलब ही बिहार से जंगल राज का खात्मा है।
वंशवाद की राजनीति पर हमला
नीतीश कुमार ने लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी और कांग्रेस नेता सोनिया गांधी पर सीधा हमला बोलते हुए वंशवाद की राजनीति को निशाना बनाया। उन्होंने साफ शब्दों में कहा, "लालू जी-राबड़ी जी अपने बेटे को बिहार का मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं और सोनिया जी अपने बेटे को देश का प्रधानमंत्री। लेकिन मैं लालू-राबड़ी और सोनिया जी को बता दूं कि न लालू का बेटा बिहार का सीएम बनेगा, न सोनिया का बेटा देश का पीएम।" उन्होंने स्पष्ट किया कि बिहार में नीतीश कुमार मुख्यमंत्री हैं और केंद्र में नरेंद्र मोदी सत्ता में हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्षी नेता गरीबों का राशन और नौजवानों का रोज़गार छीनते हैं और इसलिए उन्हें बिहार का मुख्यमंत्री चुनने का कोई हक नहीं है।
बिहार अब नक्सल-मुक्त, मतदान का समय बढ़ा
मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति में सुधार हुआ है। उन्होंने कहा कि अब पहली बार पूरे बिहार में शाम 5 बजे तक मतदान होगा, क्योंकि अब बिहार नक्सल-मुक्त है। उन्होंने उपस्थित जनता को चुनाव कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि बिहार विधानसभा की 243 सीटों के लिए 6 और 11 नवंबर को दो चरणों में मतदान होगा, जबकि 14 नवंबर को मतगणना होगी। अंत में, उन्होंने सिकटा के मतदाताओं से एनडीए प्रत्याशी समृद्ध वर्मा को बंपर वोटों से जिताने की पुरजोर अपील की।
बेतिया से आशीष की रिपोर्ट