BAGAHA : लोकसभा में तारांकित प्रश्न संख्या 207 के जरिये बाल्मीकिनगर सांसद सुनील कुमार ने भारत सरकार के सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से बगहा से छपवा तक राष्ट्रीय राजमार्ग को फोरलेन सड़क के रूप में परिवर्तित करने की स्वीकृति के संबंध में अधतन स्थिति की जानकारी ली है। प्रश्न के जवाब में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बताया है कि छपवा से बेतिया तक विस्तृत परियोजना प्रतिवेदन (डीपीआर) तैयार करने के लिए परामर्शदाता नियुक्त करने का काम शुरू कर दिया है।
प्रथम चरण में निविदा बगहा से बेतिया तक के सड़क निर्माण के लिए डीपीआर बनाने हेतु परामर्शदाता एजेंसी को नियुक्त कर दिया गया है जबकि छपवा से बेतिया तक डीपीआर बनाने के लिए बोलियां आमंत्रित की गयी हैं। डीपीआर तैयार होने के बाद फोरलेन सड़क निर्माण के लिए निविदा आमंत्रित की जाएगी और तब प्रथम चरण में बगहा से बेतिया तक सड़क का निर्माण शुरू हो सकेगा।
सांसद कुमार ने इस काम के लिए भारत सरकार को धन्यवाद दिया है। बाल्मीकिनगर सांसद का कहना है कि इस फोरलेन सड़क के निर्माण के बाद भविष्य में बगहा की कनेक्टविटी गोरखपुर-सिलीगुड़ी एक्सप्रेस-वे और पटना-बेतिया एक्सप्रेस-वे से हो जाएगी। जिससे इस क्षेत्र के लोगों को राज्य और देश के विभिन्न कोनों में जाने में काफी सुविधा होगी। इस हाइवे के निर्माण के बाद स्थानीय व्यवसाय को भी फायदा पहुंचेगा।
बगहा से नागेंद्र की रिपोर्ट