Bihar News : बिहार में बुलडोजर एक्शन के खिलाफ सड़क पर उतरी भाकपा-माले, विरोध मार्च का किया आयोजन, कहा-गरीबों को उजाड़ने की हो रही कोशिश
BETTIAH : पश्चिम चंपारण के बगहा में सरकार के बुलडोजर अभियान के विरोध में भाकपा (माले) ने बुधवार को जोरदार प्रदर्शन और विरोध मार्च किया। मार्च की शुरुआत अनुमंडल मुख्यालय के पास बाबा भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा से हुई और बगहा-2 अंचल कार्यालय तथा ब्लॉक परिसर होते हुए पुनः प्रतिमा स्थल पर समाप्त हुई।
प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने सरकार की भूमि-संबंधी नीतियों की कड़ी आलोचना की और गरीब परिवारों के घरों पर की जा रही बुलडोजर कार्रवाई को तत्काल रोकने की मांग उठाई। अंचल सचिव परशुराम यादव ने बताया कि पिपराडीह, नौरंगिया, लक्ष्मीपुर रमपुरवां, बिनवलिया, बोदसर समेत कई गांवों के हजारों गरीब परिवार पिछले 40–50 वर्षों से बेतिया राज की जमीन पर रह रहे हैं।
उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार ने अब तक इन परिवारों को वैध पर्चा नहीं दिया, जबकि पूर्व में तीन डिसमिल जमीन गरीबों को खरीदकर देने की घोषणा की गई थी। न तो जमीन खरीदकर दी गई और न ही बसे हुए परिवारों को मालिकाना हक प्रदान किया गया। माले नेताओं का कहना है कि पर्चा देने के बजाय पूरे बिहार में बुलडोजर चलाकर गरीबों को उजाड़ने की कोशिश की जा रही है।
प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि यदि कार्रवाई नहीं रुकी तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।
बेतिया से आशीष की रिपोर्ट