Bihar cyber fraud Case: 20 लाख कमाने के चक्कर में 7 लाख की ठगी! बिहार के बेतिया में साइबर फ्रॉड का मामला आया सामने
बिहार के बेतिया में साइबर अपराधियों ने शेयर ट्रेडर को अधिक कमाई का लालच देकर 7 लाख से अधिक की ठगी की। साइबर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

Bihar cyber fraud Case: बिहार के बेतिया से साइबर फ्रॉड का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसमें एक शेयर ट्रेडर को अधिक कमाई का लालच देकर ठगों ने 7 लाख 27 हजार रुपये की ठगी की। ठगों ने पीड़ित के डीमैट खाते के जरिए यह धोखाधड़ी की और जबतक पीड़ित को इसका अंदाजा लगता, तब तक वह लाखों की राशि गंवा चुका था।
कैसे हुई ठगी?
सिकटा के झुमका गांव के निवासी मखदूम आलम को इंस्टाग्राम पर एक मैसेज और कॉल के जरिए साइबर अपराधियों ने फंसाया। अपराधियों ने शेयर मार्केट में 5 लाख रुपये निवेश करने पर 20 लाख रुपये के प्रॉफिट का झांसा दिया। लालच में आकर मखदूम आलम ने कई बार में ठगों को कुल 1 लाख 30 हजार रुपये अपने खाते में डालने दिए।
इसके बाद ठगों ने मखदूम आलम के डीमैट खाते से सभी फंड्स का इस्तेमाल करते हुए ट्रेडिंग की और लॉस में स्टॉक्स बेच दिए, जिससे पूरा खाता खाली हो गया। जब तक मखदूम आलम को इस धोखाधड़ी का एहसास होता, तब तक वह लाखों रुपये खो चुका था।
साइबर थाना में दर्ज हुआ मामला
साइबर ठगी के इस मामले में साइबर थाना में एफआईआर दर्ज कराई गई है और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। साइबर थाना पुलिस ने भरोसा दिया है कि इस कांड का जल्द ही उद्भेदन किया जाएगा।
साइबर ठगी के बढ़ते मामले
साइबर फ्रॉड के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, जहां भोले-भाले लोगों को अलग-अलग तरीकों से निशाना बनाया जा रहा है। कभी मोबाइल सिम के नाम पर, तो कभी बिजली कटने के नाम पर लोगों को ठगा जा रहा है। बिहार के कई युवाओं को विदेशों में बंधक बनाकर साइबर ठगी के काम में लगाया जा रहा है।
कैसे बचें साइबर ठगी से?
अनजान कॉल्स या मैसेजेस से सावधान रहें।
किसी भी तरह का लालच या बड़ा प्रॉफिट मिलने के वादों पर विश्वास न करें।
अपने बैंक खाते या डीमैट खाते की जानकारी किसी अनजान व्यक्ति से साझा न करें।
किसी भी संदिग्ध एक्टिविटी की तुरंत पुलिस या साइबर क्राइम हेल्पलाइन पर रिपोर्ट करें।