Bihar News: सांसद खेल महोत्सव का भव्य उद्घाटन, केंद्रीय मंत्री सतीश चंद्र दूबे ने बिहार में एनडीए की जीत का किया दावा

Bihar News:बगहा में एक भव्य खेल महोत्सव का शुभारंभ केंद्रीय खनन राज्य मंत्री सतीश चंद्र दूबे ने बगहा के विमल बाबू स्टेडियम में किया।...

Bihar News: सांसद खेल महोत्सव का भव्य उद्घाटन,  केंद्रीय मंत
भव्य खेल महोत्सव का शुभारंभ- फोटो : ASHISH

Bagaha : वाल्मीकिनगर लोकसभा क्षेत्र के बगहा में एक भव्य खेल महोत्सव का शुभारंभ केंद्रीय खनन राज्य मंत्री सतीश चंद्र दूबे ने बगहा के विमल बाबू स्टेडियम में किया। उद्घाटन के दौरान मंत्री ने बॉलीबॉल किक कर कार्यक्रम की शुरुआत की, जिसमें बगहा के बीजेपी विधायक राम सिंह, नगर पालिका परिषद की डीपी चेयरमैन रश्मि रंजन और कई गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

मौके की राजनीति भी स्पष्ट थी। अगले महीने बिहार विधानसभा चुनाव होने हैं, और केंद्रीय मंत्री ने इस खेल महोत्सव के मंच से पुनः बिहार में एनडीए सरकार बनने का दावा ठोकते हुए पूरा स्टेडियम तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। सतीश चंद्र दूबे ने कहा कि गांव-गांव से निकलकर बच्चों ने हमेशा देश का नाम रोशन किया है। सांसद खेल महोत्सव का उद्देश्य नई प्रतिभाओं को मंच देना है, जिससे वे आगे चलकर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश के लिए पदक जीत सकें। उन्होंने जोर दिया कि यह महोत्सव केवल खेल-कौशल तक सीमित नहीं है, बल्कि युवाओं में भाईचारा, अनुशासन और स्वस्थ जीवन शैली को भी बढ़ावा देगा।

जानकारी के अनुसार, बिमल बाबू स्टेडियम में परंपरागत खेलों से लेकर आधुनिक खेलों तक का आयोजन किया गया, जिससे खिलाड़ियों और बच्चों के बीच उत्साह का माहौल देखने लायक रहा। मैदान में युवाओं की ऊर्जा, उमंग और सपनों की गूंज पूरे कार्यक्रम को जीवंत बना रही थी।

विशेषज्ञों और आयोजकों का कहना है कि यह खेल महोत्सव ग्रामीण क्षेत्रों में बच्चों की प्रतिभा निखारने और उन्हें बड़े मंच तक पहुंचाने का एक महत्वपूर्ण कदम है। इसके साथ ही यह आयोजन सामाजिक और सांस्कृतिक संदेश भी देता है, कि खेल केवल जीत या हार तक सीमित नहीं है, बल्कि यह अनुशासन, टीम भावना और स्वस्थ जीवन का माध्यम भी बन सकता है।

रिपोर्ट-आशीष कुमार