Bihar News: बिहार में विदेशी शराब की बड़ी खेप बरामद, ट्रक में छिपाकर लाया जा रहा था लाल पानी, दो तस्कर धराए

Bihar News: शराबबंदी वाले बिहार में अवैध शराब की खेप एक के बाद एक बरामद हो रही है। ताजा मामला बेतिया का है। जहां पुलिस ने 200 कार्टन शराब को बरामद किया है।

शराब बरामद
शराब की बड़ी खेप बरामद - फोटो : reporter

Bihar News:  शराबबंदी वाले बिहार में अवैध शराब का कारोबार धड़ल्ले से जारी है। एक के बाद एक अवैध शराब की खेप पकड़ी जा रही है। ताजा मामला पश्चिम चंपारण का है। जहां पुलिस ने ट्रक से 200 कार्टन विदेशी शराब को जब्त किया है। जानकारी अनुसार मनुआपुल थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस अधीक्षक शौर्य समन के निर्देश पर चलाए गए इस अभियान में, यूपी से मुजफ्फरपुर ले जाई जा रही विदेशी शराब की भारी खेप पकड़ी गई है।

 200 कार्टन शराब बरामद 

सूत्रों की मानें तो गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस कार्रवाई करने पहुंची थी। पुलिस ने 200 कार्टन विदेशी शराब बरामद किया। शराब उत्तर प्रदेश से मुजफ्फरपुर ले जाया जा रहा था। छापेमारी के दौरान पुलिस ने मौके से ट्रक चालक अमित कुमार (27 वर्ष), पिता शोभित साहनी, निवासी थाना कर्जा, जिला मुजफ्फरपुर और सहचालक राहुल साहनी (20 वर्ष), पिता अमोद साहनी, निवासी थाना गोरौल, जिला वैशाली को गिरफ्तार कर लिया।

दो तस्कर गिरफ्तार 

इस पूरी कार्रवाई का नेतृत्व मनुआपुल थाना अध्यक्ष रवि कुमार ने किया। पुलिस ने दोनों गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ शुरू कर दी है। मामले की जांच जारी है और पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि शराब की खेप किसके लिए लाई जा रही थी। शराबबंदी वाले बिहार में इस तरह की लगातार बरामदगी कई बड़े सवाल खड़े करती है। देखना होगा कि इस पूरे नेटवर्क के पीछे और कौन-कौन शामिल है।

बेतिया से आशीष की रिपोर्ट