Bihar Crime - आधी रात को फोन पर बात करने पर मां ने लगाई फटकार, नाराज नाबालिग बेटी फंदे पर झूली

Bihar Crime - मोबाइल पर बात करने से मना करने पर नाबालिग बेटी ने की फंदे से लटक आत्महत्या कर ली, रात के तीन बजे कर रही थी, जिस पर मां ने उसे फटकार लगाई थी

Bihar Crime - आधी रात को फोन पर बात करने पर मां ने लगाई फटका

Bettiah -प. चम्पारण के बेतिया मुफस्सिल थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की सुजाता शर्मा के द्वारा कथित रूप से आत्महत्या कर लेने का मामला सामने आया है।

मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पिपरा चौक का है, मृतिका के पिता के मुताबिक उनकी बेटी सोशल मीडिया के जरिए रात फोन पर किसी से बात कर रही थी, जब उसकी मां ने उसे इसे रोका और डांटा तो उसने फोन रख दिया।

सुबह में घर के लोग किसी काम से बाहर निकले हुए थे, तभी उसने फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली, परिवार वालों के द्वारा उसे वहा के लोकल डॉक्टर के पास ले जाया गया, जहा डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया और उसके शव को दफन कर देने को कहा।

स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा पुलिस को इसकी जानकारी दी गई, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्र से बहार निकलवा अपने कब्जे में शव ले लिया है और पोस्टमार्टम के लिए बेतिया GMCH भेज दिया है। 

मृतका का परिवार सिवान जिला मे है जो की 14 -15 सालों से यहीं पिपरा चौक पर किराया के मकान में रहकर बाजार का काम करते है । फिलहाल पुलिस इसपर कुछ भी बताने से इंकार कर रही है।

रिपोर्ट - आशिष कुमार, बेतिया