Bihar Politics: बिहार में बढ़ते पलायन और बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर कांग्रेस ने 'पलायन रोको, नौकरी दो' पदयात्रा की शुरुआत कर दी है। इस यात्रा का शुभारंभ भितिहवा गांधी आश्रम से कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने किया। उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश को नफरत की आग में झोंकने की साजिश रची जा रही है और बिहार को इस उन्माद से बचाकर बेहतर राज्य बनाने की जरूरत है।
युवाओं को रोजगार देना जरूरी
कन्हैया कुमार ने कहा कि बिहार की युवा शक्ति को रोजगार देना जरूरी है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार रोजगार देने में विफल रही है, इसलिए समाज को लड़ाने और नफरत फैलाने का काम कर रही है। कांग्रेस की यह पदयात्रा जमीनी मुद्दों को उठाने और बेरोजगारों के लिए रोजगार की मांग करने के उद्देश्य से शुरू की गई है।
बिहार में शिक्षा, सड़क और सुरक्षा की कमी
कन्हैया कुमार ने बिहार में मूलभूत सुविधाओं की बदहाली पर सवाल उठाते हुए कहा कि राज्य में न तो अच्छी शिक्षा है, न स्वास्थ्य सुविधाएं, न रोजगार और न ही सड़कें। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि बिहार के लोगों को हनीमून मनाने तक के लिए बाहर जाना पड़ता है, क्योंकि राज्य में पर्यटन और मनोरंजन के लिए भी कोई ठोस व्यवस्था नहीं है।
जनता से यात्रा को सफल बनाने की अपील
कांग्रेस नेता ने जनता से अपील करते हुए कहा कि जिस जिले, प्रखंड या पंचायत से यह पदयात्रा गुजर रही है, वहां के लोग इसे सफल बनाएं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस बिहार की राजनीति में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए आई है और जनता के मुद्दों पर सार्थक समाधान निकालेगी। 'पलायन रोको, नौकरी दो' पदयात्रा बिहार के विभिन्न जिलों से होकर गुजरेगी और बेरोजगारी, शिक्षा, स्वास्थ्य और बुनियादी सुविधाओं की मांग को प्रमुखता से उठाएगी।
कांग्रेस नेताओं ने सरकार पर साधा निशाना
यात्रा के दौरान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह और बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लावरु ने भी सरकार को निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि बिहार की बदहाली और बढ़ते पलायन के लिए सरकार जिम्मेदार है। इस पदयात्रा में कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता कन्हैया कुमार, राष्ट्रीय सचिव एवं बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लावरु, प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह, यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भान और एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी समेत कई अन्य दिग्गज नेता शामिल हुए। इसके अलावा जिला अध्यक्ष भारत भूषण दुबे, जिला प्रवक्ता शाहिद अली हैदर, इदरीश अंसारी, शकील अहमद और कांग्रेस कार्यकर्ता भी यात्रा का हिस्सा बने।