Bihar Crime News : बेतिया में माँ के सामने बदमाशों ने नाबालिग बेटी का किया अपहरण, इलाके में मचा हड़कंप
Bihar Crime News : बेतिया में बेख़ौफ़ बदमाशों ने माँ ने सामने ही नाबालिग बेटी का अपहरण कर लिया. इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. वहीँ पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है...पढ़िए आगे

BETTIAH : जिले में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहाँ परिजनों के सामने ही बदमाशों ने बाइक से नाबालिग का अपहरण कर लिया। घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र की बताई जा रही है। वहीँ इस घटना के बाद परिजनों के गाँव के ही 22 वर्षीय युवक रवि कुमार पर नाबालिग के अपहरण का मामला दर्ज कराया है। जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है।
पुलिस को दिए आवेदन में नाबालिग की माँ ने कहा है की घटना 9 फ़रवरी की है। जहाँ चार फ़रवरी को उसके दरवाजे पर गाँव का रहनेवाला रवि कुमार आया और उसकी 15 वर्षीय बेटी को बाइक से लेकर भाग गया। इसके बाद उसने अपनी बेटी को खोजने की बहुत कोशिश की। लेकिन उसका कोई पता नहीं चल पाया।
काफी खोजबीन के बाद नाबालिग की माँ मुफस्सिल थाना पहुंची और एफआईआर दर्ज कराया है। आवेदन में माँ ने घटना में प्रयुक्त बाइक का नम्बर भी बताया है। जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
बेतिया से आशीष की रिपोर्ट