BETTIAH : बेतिया के नरकटियागंज अनुमंडल के सिकटा पुलिस ने सिकटा रेलवे स्टेशन के समीप बरदही रोड से भारी मात्रा में गांजा की खेप के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। गिरफ़्तार तस्करों में मझौलिया थाना के सरिसवा बाजार निवासी जितेंद कुमार सिंह व नेपाल परसा जिला के पोखरिया थाना अंतर्गत झलमहिया गांव निवासी राकेश कुमार शामिल हैं।
इस संबंध मे एसडीपीओ जय प्रकाश सिंह ने प्रेेस कान्फ्रेंस कर बताया कि पुलिस द्वारा मादक पदार्थो के विरुद्ध सघन छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। सिकटा थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली थी कि नेपाल से भारी मात्रा में गांजा की खेप बरदही गांव में आने वाली है। थानाध्यक्ष के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर छापेमारी को भेजा गया। टीम द्वारा सिकटा रेलवे स्टेशन के समीप बरदही रोड में जांच शुरू की गई।
इस दौरान दोनो तस्कर झोले लेकर आते दिखे। हालांकि पुलिस को देख दोनो ने भागने का प्रयास भी किया। पुलिस दोनो को खदेड़कर पकड़ ली। तलाशी के दौरान दोनो के झोला से 13 किलो 150 ग्राम गांजे की बरामदगी की गई। जब्त गांजे की अंतराष्ट्रीय कीमत लगभग 13 लाख रुपए बताई जा रही है। दोनो तस्करों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत एफआईआर दर्जकर दोनो तस्करों को जेल भेज दिया गया है।
बेतिया से आशीष की रिपोर्ट