Bettiah News : बेतिया में पिकअप पर लोड लाखों रूपये की शराब पुलिस ने किया बरामद, मौके से फरार हुआ तस्कर
Bettiah News : बेतिया में पिकअप पर लोड शराब की बड़ी खेप को पुलिस ने बरामद किया है. जिसके बाद तस्कर मौके से फरार हो गया है......पढ़िए आगे

BETTIAH : बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू है। वहीँ आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए, प्रशासन अलर्ट मोड में है और इसी क्रम में धनहा थाना पुलिस और उत्पाद विभाग की संयुक्त टीम ने शराब माफियाओं पर एक बड़ी कार्रवाई की है।
शराब की बड़ी खेप बरामद
आज, धनहा–बांसी मुख्य मार्ग पर धनहा चौक के पास, उत्तर प्रदेश (यूपी) से आ रही एक मिनी ट्रक (रजिस्ट्रेशन नंबर UP 24 AT 4683) को जब्त किया गया। तलाशी के दौरान, ट्रक से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब की खेप बरामद हुई। जब्त की गई शराब 'Star Gold Whisky' ब्रांड की है, जो 180 मिलीलीटर की बोतलों में भरी थी। कुल 500 कार्टून में 4320 लीटर शराब बरामद की गई है।
फर्नीचर के बीच छिपाई गई थी शराब
इस संबंध में जानकारी देते हुए उत्पाद निरीक्षक प्रमोद कुमार ने बताया कि तस्करों ने शराब की इस बड़ी खेप को पकड़ से बचाने के लिए ट्रक में रखे फर्नीचर के बीच सावधानीपूर्वक छिपा रखा था। हालांकि, पुलिस और उत्पाद विभाग की संयुक्त टीम की मुस्तैदी के चलते तस्करों की यह साजिश नाकाम हो गई। पुलिस को देखते ही ट्रक का चालक मौके पर गाड़ी छोड़कर फरार हो गया।
कारोबारी पर शिकंजा कसने की तैयारी
पुलिस ने मिनी ट्रक को जब्त कर लिया है और अब गाड़ी के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर शराब कारोबारी तक पहुंचने की कार्रवाई तेजी से जारी है। मौके पर पहुंचे उत्पाद निरीक्षक प्रमोद कुमार और धनहा थानाध्यक्ष अमित कुमार सिंह ने सख्त चेतावनी दी है। थानाध्यक्ष ने कहा, “किसी भी कीमत पर शराब कारोबारी को बख्शा नहीं जाएगा।” प्रशासन की यह कार्रवाई दर्शाती है कि चुनावी माहौल में भी शराब माफियाओं पर नकेल कसने के लिए प्रशासन पूरी तरह से प्रतिबद्ध और सक्रिय है।
बेतिया से आशीष की रिपोर्ट