Bihar 12th Toppers List :इंटर परीक्षा में प्रिया, अंकिता, रौशनी और अदिति ने फहराया परचम, परिजनों में दौड़ी ख़ुशी की लहर
Bihar 12th Toppers List : इंटरमीडिएट परीक्षा में छात्राओं ने परचम फहराया है. पश्चिम चंपारण की प्रिया, वैशाली की अंकिता, और रौशनी ने इस परीक्षा में टॉप किया है. इसके बाद परिजनों में ख़ुशी का माहौल है......पढ़िए आगे

BETTIAH : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने आज इंटरमीडिएट परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। जिसमें पश्चिमी चंपारण जिले के हर्नाटांड़ की प्रिया जायसवाल ने साइंस सब्जेक्ट में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। प्रिया ने 484 अंक (96.8%) हासिल कर राज्य में टॉप किया है। उनकी इस उपलब्धि से पूरे जिले में खुशी का माहौल है। परिजन, शिक्षक और स्थानीय लोग प्रिया की सफलता पर गर्व महसूस कर रहे हैं।
वैशाली जिले के चेहरा काला प्रखंड के सेहान निवासी अंकिता कुमारी इंटरमीडिएट परीक्षा में आर्ट्स विषय में बिहार टॉपर बनी है। बिहार टॉपर बनने पर गांव प्रखंड ही नहीं जिला और बिहार का नाम रोशन की है। अबाबकपुर निवासी अनिल शर्मा की पुत्री अंकिता कुमारी आर्ट्स विषय में बिहार टॉपर है। उसके माता-पिता काफी खुश हैं। माता बेवी शर्मा ग्रहणी है।अंकिता कुमारी ने छात्रों को यह संदेश दिया कि सेल्फ स्टडी करके वह किसी भी मुकाम को हासिल कर सकती है। उन्होंने कहा कि पढ़ाई में उनके शिक्षक और माता-पिता का योगदान रहा है। टॉप करने के बाद उनके शिक्षक एवं स्थानीय लोग घर पहुंच कर बधाई एवं शुभकामना दिया। अंकिता के रिजल्ट आने के बाद वह अपने स्कूल गई। स्कूल में शिक्षकों ने अंकिता को बधाई एवं शुभकामना दी।
वहीँ वैशाली की रहने वाली रौशनी कुमारी ने कॉमर्स में टॉप कर सभी को प्रेरित किया है। रौशनी के पिता सुधीर कुमार सिंह ऑटो चलाकर परिवार का भरण-पोषण करते हैं। उनकी माता आरती देवी गृहिणी हैं। रौशनी तीन भाई-बहनों में सबसे बड़ी हैं। उनकी छोटी बहन सोनाली 10वीं कक्षा में पढ़ती हैं। सबसे छोटा भाई रौनक कुमार 5वीं कक्षा का छात्र है। रौशनी ने अपनी प्राथमिक शिक्षा काशीपुर चकबीबी के प्राथमिक विद्यालय से प्राप्त की। इसके बाद उन्होंने संस्कार भारती प्राइवेट स्कूल से पढ़ाई की। उन्होंने इंटरमीडिएट की पढ़ाई हाजीपुर के जमुनी लाल कॉलेज से पूरी की। कड़ी मेहनत और लगन से उन्होंने कॉमर्स में टॉप किया है।
उधर सासाराम के बौलिया इलाके की रहने वाली अदिति सोनकर ने इंटरमीडिएट के वाणिज्य संकाय में पूरे बिहार में चौथा रैक लाया है। अदिति सोनकर सासाराम के शांति प्रसाद जैन महाविद्यालय की छात्रा है। वह फल व्यवसाय सुनील सोनकर की पुत्री है। उसने इंटरमीडिएट वाणिज्य में 470 अंक लाकर सबको चौंका दिया है। 94% अंक लाकर उसने जिला में तो पहला स्थान बनाया ही है, साथ ही पूरे बिहार में वाणिज्य में चौथा स्थान लाई है। बेहद साधारण परिवार की रहने वाली बच्ची अदिति अपने सफलता का श्रेय अपने माता-पिता को देती है। साथ ही कहती है कि आगे चलकर वह चार्टर एकाउंटेंट बनना चाहती है। जिसमें उन्हें अपने परिजनों का सहयोग चाहिए। अदिति की सफलता पर उनके घर के लोग भी काफी खुश हैं। उनके माता-पिता उन्हें मिठाई खिलाकर उनका बधाई दे रहे हैं। अदिति की सफलता से मोहल्ले के लोग भी काफी खुश हैं। बेहद साधारण तंग गलियों में एक छोटे से मकान में रहकर अदिति ने पढ़ाई की और आज वह टॉपर की सूची में है।
बेतिया से आशीष, वैशाली से ऋषभ और सासाराम से रंजन की रिपोर्ट