Railway Bridge Construction: 21 साल बाद मिल गई मंजूरी, तीन रेलवे ओवरब्रिज से बदल जाएगी इस शहर सूरत,5 लाख लोगों को सीधा फायदा
Railway Bridge Construction:रक्सौल में रेलवे फाटक संख्या 33, 34 और सैनिक रोड पर स्थित फाटक संख्या 18 पर तीन नए ओवरब्रिज का निर्माण से लोगों को ट्रैफिक से राहत मिलेगी। रेलवे ने इन पुलों के निर्माण को स्वीकृति प्रदान कर दी है।

Railway Bridge Construction: तीन रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण किया जाएगा, जिससे रक्सौल के लोगों को ट्रैफिक जाम से राहत मिलेगी। यह निर्णय 21 साल बाद लिया गया है, जब पहले इन ओवरब्रिज का शिलान्यास 2004 में तत्कालीन रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव द्वारा किया गया था।लेकिन निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया। अब 21 साल बाद वर्तमान रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस परियोजना को हरी झंडी दे दी है। इन रेलवे फाटकों पर भारी संख्या में वाहन फंसते हैं, जिससे लोगों को घंटों तक जाम में फंसे रहना पड़ता है. गुमटी संख्या 33 पर बहुत अधिक यातायात का दवाब रहता है, जिससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
रक्सौल में बनने वाले ये तीन ओवरब्रिज
रेलवे फाटक संख्या 33 (रक्सौल-सीतामढ़ी रेलखंड)
रेलवे फाटक संख्या 34 (रक्सौल-नरकटियागंज और सुगौली के बीच)
गुमटी संख्या 18 (रक्सौल-भेलाही सैनिक रोड पर)
इन ओवरब्रिजों के निर्माण से न केवल स्थानीय नागरिकों को जाम से मुक्ति मिलेगी, बल्कि यह नेपाल के वीरगंज शहर से आने-जाने वाले यात्रियों और व्यापारियों के लिए भी सहूलियत प्रदान करेगा।
रक्सौल शहर की प्रमुख समस्या लंबे समय से ट्रैफिक जाम रही है, खासकर रेलवे क्रॉसिंग बंद रहने के कारण। इन फाटकों पर अक्सर भारी संख्या में वाहन फंसते हैं, जिससे लोगों को घंटों तक इंतजार करना पड़ता है। ओवरब्रिज बनने के बाद यह स्थिति बदलने की उम्मीद है, जिससे आवागमन सुगम होगा और स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी बढ़ावा मिलेगा।