Bihar Road Accident : बेतिया में कार और बाइक के बीच आमने सामने की हुई टक्कर, एक ही परिवार के तीन लोगों की हुई मौत, दो गंभीर रूप से हुए जख्मी
Bihar Road Accident : बेतिया में ही भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत हो गयी. वहीँ दो लोग गंभीर रूप से जख्मी बताये जा रहे हैं. इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है.....पढ़िए आगे

BETTIAH : जिले के रामनगर थाना क्षेत्र मे एक कार और बाइक की आमने सामने जबरदस्त टक्कर हो गयी, जिसमे पांच जख़्मी हो गए। वहीँ इस घटना में एक ही परिवार के दो की घटनास्थल पर तो एक की अस्पताल जाते वक्त रास्ता मे मौत हो गयी। वहीँ दो अन्य बुरी तरह से जख़्मी हो गए। जख्मी लोगों को 112 की टीम ने इलाज के लिए रामनगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया। दोनों घायलो को प्राथमिक उपचार कर बेहतरीन इलाज के लिए बेतिया जीएमसीएच भेज दिया गया है।
बता दें की कार और मोटरसाइकिल की आमने-सामने की भिड़ंत में यह घटना घटी है। घटना रामनगर लौरिया मुख्य मार्ग बैकुंठवा देवी स्थान के समीप की बताई जा रही है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच और कार्रवाई में जुटी हुई है। हालांकि चार चक्का का ड्राइवर गाड़ी छोड़कर भागने में सफल रहा। मृतकों की पहचान धखराहा पंचायत के पचरूखीया गांव निवासी फुनी राम के 30 वर्षीय पुत्र अजित राम और वही अजित राम के दो पुत्र 5 वर्षीय मनु राम और वहीं दूसरे की पहचान के 7 वर्षीय शिवम राम के रूप में हुई है।
वही अजीत राम की पत्नी और उनके पुत्र को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है। घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
बेतिया से आशीष की रिपोर्ट