Bihar News : समस्तीपुर मंडल रेल प्रबंधक से मिले वाल्मीकिनगर सांसद, वन्दे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का बगहा में ठहराव सहित रखी कई मांगे

Bihar News : समस्तीपुर मंडल रेल प्रबंधक से मिले वाल्मीकिनगर

BAGAHA : वाल्मीकिनगर सांसद ने आज समस्तीपुर मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) विनय श्रीवास्तव से मिलकर अपने संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली रेलवे की समस्याओं के निराकरण और मांगों को पूरा करने की तरफ उनका ध्यान आकृष्ट कराया। सांसद सुनील कुमार द्वारा डीआरएम को सौंपे गए माँग पत्रों में वन्दे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का बगहा में ठहराव सुनिश्चित करने, मदनपुर देवी स्थान के पास रेलवे हाल्ट स्टेशन का निर्माण करने, मरजदवा स्टेशन पर अंडर पास बनाने की मांग की।

वहीँ सांसद ने साठी और मरजदवा स्टेशन के पास बाजार में जाने वाली सड़क का निर्माण कराने या एनओसी देने, आमजन व व्यवसायी बंधुओं के रोजी रोजगार को देखते हुए बगहा रेलवे गुमटी को खुला रखने, साठी और चनपटिया के बीच रेलवे समपार पर एवं भैरोगंज के पास समपार संख्या 329 रेलवे ढाला पर आरओबी निर्माण करने के साथ गौनाहा रेलखंड का विस्तार भीखनाठोरी तक करने व इस रूट में तीन जोड़ी ट्रेन चलाने की माँग शामिल है। इसके अलावा इन्होंने पूर्व से मीटिंग में उठाये गए या पत्राचार के जरिये की गयी अपनी सभी मांगों व समस्याओं का भी स्मरण कराया। 

मंडल रेल प्रबंधक ने सांसद कुमार की सभी मांगों पर गंभीरता पूर्वक विचार करने और मंत्रालय स्तर पर प्रस्ताव भेजने का भरोसा दिया। इससे पहले समस्तीपुर रेल मंडल के अतिथि गृह में पहुंचने पर वरिष्ठ चिकित्सक डॉ मनोज कुमार सिंह के द्वारा और रेलवे के मंथन भवन में पहुंचने पर डीआरएम, सीनियर डीसीएम सहित रेलवे के अधिकारियों ने सांसद कुमार का स्वागत किया। सांसद ने भी उत्कृष्ट कार्य व कुशल प्रबंधन के लिए रेलवे द्वारा सम्मानित होने पर मंडल रेल प्रबंधक श्रीवास्तव को बधाई दी।

बगहा से नागेन्द्र की रिपोर्ट