Bettiah Nagar Nigam: बेतिया नगर निगम ने कड़ाके की ठंड में जलवाए अलाव, महापौर गरिमा देवी ने किया निरीक्षण

Bettiah Nagar Nigam: पश्चिम चंपारण के बेतिया नगर निगम ने भीषण ठंड और शीतलहर को देखते हुए दर्जनों सार्वजनिक स्थानों पर अलाव की व्यवस्था की। महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने खुद निरीक्षण किया।

Bettiah Nagar Nigam
बेतिया में अलाव का इंतजाम- फोटो : news4nation

Bettiah Nagar Nigam: प•चम्पारण के बेतिया नगर निगम द्वारा कड़ाके के ठंड को देखते हुए दर्जनो जगह पर किया अलाव की व्यवस्था । अलाव की व्यवस्था से रहगीर से लेकर रिक्शा चालक ठंड से बचने के लिये जमा होने लगे । इस संबंध मे महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने नगर निगम प्रशासन द्वारा जलाए जा रहे करीब तीन दर्जन चिन्हित और निर्धारित सार्वजनिक स्थानों जलाए जा रहे अलाव के दर्जनभर से अधिक स्थानों का आज खुद निकली निरीक्षण करने निकली । 

बेतिया के रिक्शा स्टैंड,सोवा बाबू चौक,पावर हाउस चौक,सागर पोखरा सर्किट हाउस, कालीबाग,कोतवाली चौक,छावनी चौक, स्टेशन चौक, रेलवे स्टेशन, हरिवाटिका चौक पिपरा चौक विश्वकर्मा मंदिर चौक आदि का निरीक्षण के बाद बताया कि पूस की कड़क ठंड में शीतलहर का प्रकोप साधनहीन गरीब और मजदूरों के लिए बड़ी आपदा है। ऐसे नगर निगम प्रशासन द्वारा बीते तीन दिन में क्रमवार करीब तीन दर्जन चिन्हित सार्वजनिक स्थानों  अलाव की जलवाने से ठंड से लाचार लोगों को केवल आग तापने की सुविधा नहीं, बल्कि उनके लिए यह व्यवस्था जीवन रक्षक सहारा है। 

अलाव से मिलेगी राहत 

अलाव से गरीब,मजदूर, बुजुर्ग और राहगीरों को ठंड से जीवन रक्षक सुरक्षा मिल रही है। सामूहिक अलाव सामाजिक सहयोग, मानवीय संवेदना और जन-स्वास्थ्य संरक्षण का प्रतीक बनकर कठिन मौसम में राहत पहुंचाता है।इस क्रम में महापौर श्रीमती सिकारिया ने कहा कि यह शीतलहर और कड़ाके की ठंड जारी रहने तक संपूर्ण नगर निगम क्षेत्र के चिन्हित सार्वजनिक स्थानों अलाव जलाया जाना जारी रखने का निर्देश उनके स्तर से दिया गया है।

प•चम्पारण बेतिया आशिष कुमार