West Champaran Don flood: प. चंपारण के दोन क्षेत्र में पहाड़ी नदी की बाढ़, ट्रैक्टर बहा, चालक ने कूदकर बचाई जान

West Champaran Don flood: प. चंपारण के बगहा पुलिस जिला अंतर्गत दोन क्षेत्र में हरहा नदी की बाढ़ से अफरा-तफरी मच गई। नल जल योजना का ट्रैक्टर नदी में बह गया, लेकिन चालक ने कूदकर जान बचाई।

West Champaran Don flood
प. चंपारण के दोन क्षेत्र में पहाड़ी नदी की बाढ़- फोटो : news4nation

West Champaran Don flood: बिहार के प• चंपारण के बगहा पुलिस जिला अंतर्गत दोन में अचानक आई पहाड़ी नदी की बाढ़ ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. यहां हरहा नदी पार करते वक्त एक ट्रैक्टर बाढ़ की तेज धारा में बह गए, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई. हालांकि समय रहते चालक ने कूदकर अपनी जान बचाई । 

बता दें कि  रामनगर प्रखंड अंतर्गत जंगलवर्ती और अतिपिछड़ा दोन क्षेत्र में अचानक हरहा ,झिकरी और भपसा जैसी पहाड़ी नदियों में उफान आ गया. उसी दौरान नदी पार करते वक्त  एक  ट्रैक्टर ट्राली नल जल योजना के समाग्री पहुंचा कर वापस आ रहा था तेज धार में बह गए. ट्रैक्टर चालक ने समय रहते छलांग लगा दी और किसी तरह किनारे पहुंचकर अपनी जान बचा ली । भारत नेपाल सीमा के जंगलवर्ती अतिपिछड़े दोन क्षेत्रों गुरुवार की रात से बारिश हो रही है जिसके कारण पहाड़ी नदियों में अचानक उफान आ गया ।

तराई क्षेत्र में हो रही बारिश

शुक्रवार को भी तराई क्षेत्र में हो रही बारिश दोन में रहने वालों पर भारी पड़ रहा है । रामनगर प्रखंड के अन्तर्गत बनकाटवा कर्महिया पंचायत नौरंगिया गोबरहिया पंचायत के अन्तर्गत 26गांव है । रामनगर और हरनाटांड़ मार्केटिंग के लिए और अन्य आवश्यकता के लिए आना जाना बंद हो गया है जब तक हरहा मशान ,भपसा नदी पानी कम हो न जाए।

प•चम्पारण बेतिया से आशिष कुमार की रिपोर्ट