Snake Rescue: फुलवरिया गांव के घर में निकला रसेल वाइपर, वन विभाग ने किया सुरक्षित रेस्क्यू
Snake Rescue: पश्चिम चंपारण के लौरिया थाना क्षेत्र के फुलवरिया गांव में घर के अंदर से रसेल वाइपर निकला है। इस बीच वन विभाग की टीम ने सुरक्षित रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया है।
Snake Rescue: प• चंपारण जिले के लौरिया थाना अंतर्गत कटैया पंचायत के फुलवरिया गांव में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब ग्रामीण अभिषेक सिंह के घर में दुनिया के सबसे जहरीले सांपों में शामिल रसेल वाइपर दिखाई दिया। सांप को देखते ही घर के सदस्यों में दहशत फैल गई और फुफकार की तेज आवाज सुनकर लोग घर से बाहर निकल आए। देखते ही देखते गांव में यह खबर फैल गई, जिससे बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जमा हो गए।
सूचना मिलते ही वन विभाग हरकत में आया। रेंजर विजय कुमार के नेतृत्व में एक रेस्क्यू टीम गठित की गई, जिसमें फॉरेस्टर जलेश्वर महतो, वन कर्मी कयामुद्दीन सहित अन्य कर्मचारी शामिल थे। टीम ने काफी मशक्कत के बाद सुरक्षित तरीके से रसेल वाइपर को पकड़ लिया।रेस्क्यू के बाद सांप को वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के जंगल क्षेत्र में सुरक्षित रूप से छोड़ दिया गया। वन विभाग ने ग्रामीणों से अपील की है कि ऐसे मामलों में घबराएं नहीं और तुरंत विभाग को सूचना दें।
प•चम्पारण बेतिया आशिष कुमार