Bihar Politics : प्रशांत किशोर को कौन कर रहा फंडिंग, क्यों खत्म करना चाह रहे शराबबंदी, बीजेपी सांसद संजय जायसवाल का बड़ा हमला....

Bihar Politics : बीजेपी सांसद संजय जायसवाल ने जा सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने बताया की पीके को कौन फंडिंग कर रहा है. साथ ही......

Bihar Politics : प्रशांत किशोर को कौन कर रहा फंडिंग, क्यों ख
पीके पर हमला - फोटो : ASHISH

Bettiah : भाजपा सांसद डॉ. संजय जायसवाल ने चनपटिया के विधायक उमाकांत सिंह के आवास पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने दो मुख्य मुद्दों पर बात की: चनपटिया स्टेशन पर ट्रेनों का ठहराव और जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर पर लगाए गए आरोप। सांसद ने कहा कि चनपटिया वासियों की वर्षों पुरानी मांग को रेलवे मंत्रालय ने स्वीकार कर लिया है, जिसके बाद अब कई महत्वपूर्ण ट्रेनें इस स्टेशन पर रुकेंगी।

चनपटिया स्टेशन पर ट्रेनों का ठहराव

सांसद संजय जायसवाल ने बताया कि चनपटिया के लोगों की लंबे समय से चली आ रही मांग पूरी हो गई है। अब अवध-असम एक्सप्रेस, बांद्रा एक्सप्रेस और सप्तक्रांति एक्सप्रेस सहित कई अन्य प्रमुख ट्रेनों का ठहराव चनपटिया स्टेशन पर होगा। उन्होंने कहा कि यह निर्णय रेल मंत्री द्वारा लिया गया है, जिससे क्षेत्र के लोगों को आवागमन में काफी सुविधा मिलेगी। इस पहल को क्षेत्र के विकास के लिए एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

प्रशांत किशोर पर गंभीर आरोप

सांसद ने जन सुराज के प्रशांत किशोर पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि प्रशांत किशोर अब 'ओछी राजनीति' कर रहे हैं। जायसवाल ने प्रशांत किशोर के उस आरोप का खंडन किया, जिसमें कहा गया था कि पेट्रोल पंप उनका है। जायसवाल ने स्पष्ट किया कि पेट्रोल पंप उनके संबंधी का है और वह एलाइनमेंट के हिसाब से ही बना है। 

शराब कारोबारियों को फायदा

उन्होंने प्रशांत किशोर पर तमिलनाडु और तेलंगाना के शराब कारोबारियों से फंडिंग लेने का आरोप लगाया। जायसवाल ने कहा कि इसी फंडिंग के चलते प्रशांत किशोर बिहार में शराबबंदी खत्म करने की बात करते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि शराब कंपनी 'रिचा इंटरप्राइजेज' के डायरेक्टर प्रशांत किशोर को मोटी रकम देते हैं ताकि वह बिहार में शराबबंदी के खिलाफ माहौल बना सकें।

निजी जीवन से जुड़े खुलासे की धमकी

संजय जायसवाल ने प्रशांत किशोर को सीधे चेतावनी देते हुए कहा कि अभी तक उन्होंने प्रशांत किशोर के निजी जीवन से जुड़ी बातों को उजागर नहीं किया है, जैसे कि उनके जन्म के समय हुई अंगूठी की चोरी और ऑस्ट्रेलिया में हुई घटना। जायसवाल ने कहा कि प्रशांत किशोर को अपने अतीत के बारे में पता नहीं है और अब वह इन रहस्यों से पर्दा हटाएंगे। उन्होंने धमकी भरे लहजे में कहा, "अभी तो मैंने कमीज उतारा है, बाद में बनियान और अंडरवियर भी उतरवा दूंगा।"

जन सुराज पार्टी के गठन पर सवाल

सांसद ने प्रशांत किशोर के जन सुराज अभियान पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि प्रशांत किशोर की पार्टी 2022 में ही बन चुकी थी, लेकिन वह 'नाटक नौटंकी' करके 2 अक्टूबर 2024 को पार्टी बनाने की बात कर रहे हैं। जायसवाल ने आरोप लगाया कि प्रशांत किशोर गांधी के नाम का दुरुपयोग कर झूठ बोल रहे हैं और उन्हें बदनाम कर रहे हैं। 

बेतिया से आशीष की रिपोर्ट