Bihar Crime : गंडक नदी में स्नान के दौरान डूबने से युवक की हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम

Bihar Crime : गंडक नदी में स्नान के दौरान डूबने से युवक की ह

BETTIAH : जिले के बगहा पिपरासी थाना क्षेत्र के गंडक नदी में परसौनी गांव के सामने यूपी के एक युवक के डूबने से मौत हो गई। इस घटना की सूचना कांग्रेस के प्रदेश प्रतिनिधि विवेक यदुवंशी ने थानाध्यक्ष और अंचलाधिकारी को सूचना दी। सूचना मिलने के बाद थानाध्यक्ष अशोक कुमार और सीआई जोगेंद्र प्रसाद घटनास्थल पर पहुंच शव का खोजबीन किया। ग्रामीणों के सहयोग से शव को खोजने मे सफलता मिल गई। 

थाना अध्यक्ष ने बताया कि यूपी के जटहा बाजार थाना क्षेत्र स्थित जटहा गांव का निवासी विनोद शर्मा का 20 वर्षीय प्रिंस विश्वकर्मा अपने दो रिश्तेदारों के साथ गंडक नदी में स्नान करने के लिए पहुंचे थे। इसी बीच स्नान करते समय प्रिंस विश्वकर्मा गहरे पानी में चला गया।  उसकी डूबने से मौत हो गई। शव को पुलिस बरामद कर अग्रसर कार्रवाई कर शव को स्वजनों को सौंप दिया गया।

फिलहाल युवक की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है। रो-रोकर उनका बुरा हाल है। 

बेतिया से आशीष की रिपोर्ट


Editor's Picks