Bihar News : भागलपुर में 25 जोड़े का कराया गया सामूहिक विवाह, नवविवाहित जोड़े को कूलर और सिलाई मशीन देकर दी गयी विदाई

Bihar News : भागलपुर में 25 जोड़ों का सामूहिक विवाह कराया गया. इसके बाद नवविवाहित जोड़े को सिलाई मशीन और कूलर देकर विदाई दी गयी.......पढ़िए आगे

Bihar News : भागलपुर में 25 जोड़े का कराया गया सामूहिक विवाह,
25 जोड़े की सामूहिक शादी - फोटो : SOCIAL MEDIA

BHAGALPUR : नवगछिया के तेतरी दूर्गा मां के दरबार में इस बार फिर एक ऐतिहासिक और प्रेरणादायक दृश्य देखने को मिला। तीसरे नि:शुल्क सामूहिक विवाह महोत्सव में समाज के 25 जोड़े एक-दूसरे के जीवनसाथी बने। यह आयोजन सिर्फ एक परंपरा नहीं, बल्कि सामाजिक परिवर्तन का एक मजबूत माध्यम बन गया है। इस आयोजन की विशेषता यह रही कि इसमें निर्धन, नि:सहाय, विकलांग और वंचित वर्गों को सम्मानपूर्वक वैवाहिक संस्कारों से जोड़ा गया। 

इस कार्य से यह संदेश गया कि विवाह केवल एक रीति रिवाज नहीं, बल्कि सामाजिक समरसता और मानवता का पर्व भी हो सकता है। इस शादी से दूल्हा दुल्हन भी काफ़ी खुश दिखे। आपको बता दे की समाज सेवा का उत्सव बना विवाह महोत्सव इस महोत्सव का उद्देश्य केवल जोड़े जोड़ना नहीं था, बल्कि समाज में व्याप्त आर्थिक और सामाजिक असमानताओं को बाटने का भी था। आयोजन समिति ने वर-वधु के लिए वस्त्र, श्रृंगार, भोजन, विवाह की पूरी व्यवस्था और विदाई तक का अत्यंत व्यवस्थित प्रबंध किया। 

प्रेम सागर उर्फ़ डब्लू यादव ने नवविवाहितों को सिलाई मशीन भेंट की। रंगरा प्रखंड प्रमुख ने सभी को कूलर प्रदान किए, जबकि अन्य मंचों ने कुकर जैसी उपयोगी वस्तुएं दीं। ताकि नवजीवन की शुरुआत सहूलियत से हो और हर जोड़ा आत्म निर्भर हो।  

भागलपुर से बालमुकुन्द की रिपोर्ट