पिता के डांट से नाराज नाबालिग बेटी ने किया सुसाइड, दसवीं कक्षा की थी छात्रा

पिता के डांट से नाराज नाबालिग बेटी ने किया सुसाइड, दसवीं कक्
दसवीं की छात्रा ने की आत्महत्या- फोटो : बाल मुकुंद कुमार

Bhagalpur - भागलपुर में पिता की डाँट से नाराज़ 14 साल की किशोरी ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली घटना, सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के आसियाचक नवीन टोला वार्ड नंबर 5 की है मृतका की पहचान पिंटू कुमार सिंह की पुत्री अस्मिता कुमारी( 14) के रूप में हुई है। वह दसवीं कक्षा की छात्रा थी। 

जानकारी के अनुसार, अस्मिता और उसकी बड़ी बहन के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों के बीच मारपीट शुरू हो गई। इसी दौरान पिता पिंटू ने अस्मिता को फटकार लगाई कुछ देर बाद उसने अनाज में डालने वाली कीटनाशक दवा खा ली। जब उसकी हालत बिगड़ी तो उसने अपनी मां को पूरी बात बताई।

 परिजन तुरंत उसे सुल्तानगंज रेफरल अस्पताल ले गए, जहाँ प्रारंभिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया। इलाके में चर्चा यह भी है कि अस्मिता का किसी लड़के से प्रेम प्रसंग था। परिजन इससे नाराज थे और इसी को लेकर उसे फटकार लगाई गई थी। हालांकि, परिजनों ने इस बात की पुष्टि नहीं की है। शुक्रवार को मायागंज अस्पताल में इलाज के दौरान अस्मिता की मौत हो गई। 

घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतका की मां ने बताया कि दोनों बहनों में विवाद हुआ था, पिता ने फटकार लगाई थी। इसके बाद अस्मिता ने कीटनाशक खा लिया और खुद आकर बताया। इलाज के लिए अस्पताल ले जाने के बावजूद उसकी जान नहीं बच सकी।

 मामले में सुल्तानगंज थाना अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुराहाल हाल है

रिपोर्ट --balmukund kumar भागलपुर