Bihar Crime : भागलपुर की युवती को पटना के युवक से फेसबुक पर हुआ प्यार, मंजिल नहीं मिली तो फांसी का फंदा लगाकर दी जान, पुलिस ने प्रेमी को किया गिरफ्तार
Bihar Crime : पटना के एक युवक को भागलपुर की एक युवती से फेसबुक पर प्यार हो गया. हालाँकि युवती के इश्क को मुकाम नहीं मिला. इससे युवती ने फांसी का फंदा लगाकर अपनी जान दे दी......पढ़िए आगे

BHAGALPUR : भागलपुर की एक युवती को फेसबुक पर पटना के एक युवक से प्यार हो गया और वह प्यार इस कदर बढ़ा कि दोनों एक दूसरे के लिए जीने मरने की कसमें खा चुके थे। लेकिन इस प्यार को शायद किसी की नजर लग गई और प्रेमिका ने भागलपुर के एक लॉज में फंदे से झूल कर जान दे दी। यह मामला भागलपुर जिला के बरारी थाना अंतर्गत एसएम कॉलेज रोड स्थित एक गर्ल्स लॉज का है। जहां उपरामा रजौन भागलपुर की रहने वाली पिता संजय चौधरी माता अनीता देवी की 24 वर्षीय पुत्री पल्लवी कुमारी ने पंखे में दुपट्टा को बांधकर फांसी लगाकर जान दे दी।
पल्लवी ने यह घटना तब किया। जब लॉज में सभी लड़कियां पढ़ाई करने के लिए बाहर गई हुई थी। वह उस समय लॉज के कमरे में अकेली थी। 24 वर्षीय पल्लवी पैरामेडिकल का कोर्स कंप्लीट करके प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रही थी। वही पल्लवी के पिता संजय चौधरी रजोन बाजार में दर्जी का काम किया करता है। पल्लवी पांच बहन और एक भाई है। जिसमें पल्लवी चौथे नंबर पर थी। वही इस मामले को लेकर पल्लवी के ममेरे भाई ने बताया कि पल्लवी पढ़ाई के लिए भागलपुर में अपने बहन के घर रहती थी और बीच-बीच में दोस्तों से मिलने के लिए लॉज आया करती थी। उसे आदित्य कुमार नाम के लड़के से फेसबुक पर प्यार हो गया था और वह उसी से लगातार मोबाइल पर बात करते रहती थी। कयास यह लगाया जा रहा है कि यह घटना प्रेम प्रसंग में हुई है। बरारी थाना पुलिस संतोष लॉज पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया है।
वही बरारी थाना अध्यक्ष बिट्टू कुमार कमल मैं बताया कि पल्लवी जिस लड़के से बात करती थी। उसका नाम आदित्य कुमार है जो पटना का रहने वाला है। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। उससे पूछताछ जारी है। जल्द सब कुछ सामने आएगा। अभी कुछ भी नहीं बता सकता हूं। वही 24 वर्षीय पल्लवी कुमारी की इस तरह मौत से पूरा परिवार सदमे में है। पल्लवी भागलपुर में अपने बहन में रंजू देवी के घर गुरुत्व चौकी रहा करती थी और वहीं से पढ़ाई किया करती थी। रंजू ने बताया कि मेरी बहन पल्लवी को मेडिकल ऑफिसर बनने का शौक था। लेकिन इस तरह की घटना से हम लोग काफी दुखी हैं।
भागलपुर से बालमुकुन्द की रिपोर्ट