Bihar News : भागलपुर में बाढ़ से जूझ रहे पशुपालकों पर टूटा दु:खों का पहाड़, ट्रेन से कटकर नौ भैंसों की हुई मौत

Bihar News : भागलपुर में बाढ़ की विभीषिका झेल रहे पशुपालकों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. उनकी नौ भैस ट्रेन की चपेट में आ गयी है. जिससे कटकर सभी की मौत हो गयी.....पढ़िए आगे

Bihar News : भागलपुर में बाढ़ से जूझ रहे पशुपालकों पर टूटा दु
ट्रेन से कटकर नौ भैसों की मौत - फोटो : BALMUKUND

BHAGALPUR : भागलपुर के नाथनगर केबिन के पास शुक्रवार को दर्दनाक हादसा हुआ। जहां लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस की चपेट में आकर 9 भैंसों की मौत हो गई। ये सभी भैंसें नाथनगर क्षेत्र के अजमेरीपुर गांव के पशुपालकों की थीं। 

ग्रामीणों ने बताया कि बाढ़ के कारण उनके घरों में पानी घुस गया है जिसके चलते वे महाशय डयोरी में शरण लिए हुए हैं। पशुपालक अपने मवेशियों को चारा खिलाने के लिए नाथनगर रेलवे केबिन के पास ले गए थे। 

इसी दौरान तेज रफ्तार से आ रही लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस ने मवेशियों को टक्कर मार दी। जिससे मौके पर ही 9 भैंसों की मौत हो गई। 

इस हादसे से पहले ही बाढ़ से जूझ रहे पशुपालकों पर नया संकट टूट पड़ा है। घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश और शोक का माहौल है।

भागलपुर से बालमुकुन्द की रिपोर्ट