Unique Love Story:शादी के बाद प्रेमी को “भाई” बनाकर दुल्हन ने बुलाया ससुराल, प्रेमिका बोली- पति नहीं, इसके साथ रहूंगी, राज खुलने पर बवाल

Unique Love Story: शादी के बंधन में बंधी एक नवविवाहिता ने महज चार दिन बाद अपने प्रेमी को ‘सगा भाई’ बताकर ससुराल बुला लिया।

Unique Love Story
शादी के बाद प्रेमी को “भाई” बनाकर दुल्हन ने बुलाया ससुराल- फोटो : social Media

Unique Love Story: इश्क के अजब गजब किस्से सुनने, देखने को मिल जाते हैं, जिनपर सहसा विश्वास करना मुश्कील होता है।  भागलपुर जिले के सुल्तानगंज थाना क्षेत्र  में एक अजीबो-गरीब घटना ने सभी को हैरान कर दिया है। 18 अप्रैल को शादी के बंधन में बंधी एक नवविवाहिता ने महज चार दिन बाद अपने प्रेमी को ‘सगा भाई’ बताकर ससुराल बुला लिया। शुरुआत में सब कुछ सामान्य रहा, लेकिन प्रेमी और दुल्हन के व्यवहार से ससुराल वालों को संदेह होने लगा। जब उन्होंने मामले की तह तक जाने की कोशिश की तो सच्चाई सामने आते ही पूरे घर में हड़कंप मच गया।

परिवार वालों की पूछताछ में दुल्हन ने खुद स्वीकार किया कि वह इस शादी से खुश नहीं है और उसका अपने पुराने प्रेमी से वर्षों पुराना संबंध है। उसने यह भी कहा कि वह अपने प्रेमी के साथ ही रहना चाहती है।

मामला यहीं नहीं रुका — जब ससुराल वालों ने इसका विरोध किया तो लड़की के मायके से भी परिजन वहां पहुंच गए। इसके बाद घंटों तक घर में हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा। दोनों पक्षों के बीच काफी बहस और समझाइश के बाद आखिरकार निर्णय लिया गया कि दुल्हन को उसके प्रेमी के साथ जाने दिया जाए।

Nsmch

इस घटना के बाद गांव में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है। ग्रामीण इसे एकतरफा प्रेम और पारिवारिक विश्वास के साथ खिलवाड़ का उदाहरण बता रहे हैं। कुछ लोग इसे युवाओं की स्वतंत्र सोच का परिणाम मान रहे हैं, तो कुछ पारंपरिक मूल्यों पर सवाल उठा रहे हैं।

हालांकि, इस पूरे मामले को लेकर अब तक किसी भी पक्ष ने थाने में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है, लेकिन सामाजिक स्तर पर यह घटना गहरी हलचल पैदा कर चुकी है।


Editor's Picks