LATEST NEWS

Bihar Teacher News : असामाजिक तत्वों ने फिजिकल टीचर को हाथ पैर तोड़कर किया अधमरा, माँ और पत्नी को जान से मारने की दे रहे धमकी

Bihar Teacher News : बिहार में असामाजिक तत्वों ने फिजिकल टीचर का हाथ पैर तोड़कर अधमरा कर दिया. अब जेल से बाहर आने के बाद उसकी माँ और पत्नी को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं......पढ़िए आगे

Bihar Teacher News : असामाजिक तत्वों ने फिजिकल टीचर को हाथ पैर तोड़कर किया अधमरा, माँ और पत्नी को जान से मारने की दे रहे धमकी
फिजिकल टीचर को किया अधमरा - फोटो : social media

BHAGALPUR : भागलपुर के जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय से एक ऐसी तस्वीर सामने निकल कर आई है। जिसे देखकर आप दंग रह जाएंगे। एक युवक जो पेशे से फिजिकल टीचर है।  कुछ असामाजिक तत्वों ने उसके पैर हाथ को तोड़कर अधमरा कर दिया। जब इसकी जानकारी उसकी पत्नी और  बूढी माँ मिली तो वे घटनास्थल पर पहुंचे, जहाँ युवक अचेत मुद्रा में लहूलूहान गिरा हुआ था। आनन फानन में उसे इलाज के लिए जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय ले जाया गया। जहां उसके दोनों पर बुरी तरह टूट चुके हैं। एक हाथ टूट चुका है। अब सवाल यह उठता है कि एक फिजिकल टीचर के दोनों पैर टूट जाए। हाथ टूट जाए तो वह अपना जीवन यापन कैसे करेगा। जबकि उसके पीछे एक बूढी मां पत्नी और  एक दूधमुहा बच्चा है। हालांकि इस घटना की गुहार उसकी पत्नी ने सभी आला अधिकारी से की है। लेकिन कुछ दिनों में ही वैसे अपराधी बेल करा कर बेलगाम घूम रहे हैं और बुढी माँ और उसकी पत्नी को जान से मारने की धमकी भी दे रहे हैं।

क्या है मामला?....

बांका जिले के बॉसी थाना क्षेत्र के रहने वाले मोनू रंजन अपने घर से बाहर बाजार कुछ सामान लाने जा रहे थे। जहां कुछ अपराधी किस्म के लोग शिव शक्ति होटल के पास घात लगाए बैठे हुए थे। पीड़ित मोनू रंजन ने बताया कि मेरे अपने चाचा जो बाहुबली है वह अपने साथ कई गुंडो को रखते हैं। जमीनी विवाद को लेकर मुझे जान से मारने की कोशिश की। मोनू रंजन का कहना हुआ की जिन लोगों ने मारपीट की वह आपराधिक प्रवृत्ति के लोग है। इससे पहले भी किसी न किसी मामले को लेकर के  मारपीट किया करता था।

आधा दर्जन नामजद अभियुक्त

मामले को लेकर बौसी थाना में 6 अपराधी के नाम दर्ज की गई थी। अब तक दो की गिरफ़्तारी की गई।  लेकिन कुछ ही दिनों में वह बेल करा कर  बेलगाम बाहर घूम रहे हैं और मेरी पत्नी और बुढी माँ  को जान से मारने की धमकी भी दे रहे हैं। वही इस पूरी मामले को लेकर मोनू रंजन के द्वारा बताया गया है की पूरी मामले को लेकर जमीन व संपत्ति को लेकर विवाद हो रही है और पूर्व से ही विवाद चलता आ रहा हैं। इस पूरी मामले को पुलिस अब तक जांच कर रही है। तब देखने वाली बात यह होगी कि फिजिकल टीचर को कब न्याय मिलता है। 

भागलपुर से बालमुकुन्द की रिपोर्ट

Editor's Picks