Bihar Crime - बिहार में वंदे भारत पर फिर हुआ पथराव, असमाजिक तत्वों के फेंके पत्थर के कोच का शीशा क्षतिग्रस्त, मौके पर पहुंची तीन थाने की पुलिस

Bihar Crime - बिहार में वंदे भारत पर फिर हुआ पथराव, असमाजिक

Bhagalpur - बिहार में वंदे भारत ट्रेन पर फिर से पथराव किया गया है। मामला नवगछिया के बिहूपुर स्टेशन के पास देर शाम वंदे भारत ट्रेन पर पथराव किया है। जिसमें ट्रेन के एक कोच का शीशा क्षतग्रस्त हो गया है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही तीन थानों की पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई। पुलिस आरोपियों की पहचान के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। 

इससे पहले भी भागलपुर के पुरैनी हॉल्ट के पास वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव की घटना हो चुकी है। लगातार हो रही ऐसी घटनाओं से रेलवे की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं। रेलवे अधिकारियों के अनुसार आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Editor's Picks